Telegram Account Prematurely Delete कैसे करे 2022 । जानिये 2 तरीका

0
63
Rate this post

telegram account delete prematurely : आज भी आप अकाउंट डिलीट करने के बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि सबको पता है कि जब हम किसी अनजान प्लेटफार्म पर अकाउंट बना लेते हैं और हमारे मन में काफी सवाल आने लगते हैं जिसके रीजन से हम चाहते नहीं हैं कि यह सोशल मीडिया अकाउंट हमारे मोबाइल में रहे है।

 
तो आज हम आपको टेलीग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताइए . मगर ऐसी बहुत से मोबाइल फीचर है जो अलग-अलग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं. जैसे कि एंड्राइड मे telegram इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर आईफोन में उपस्थित हैं. लेकिन ऐसे भी व्यक्ति है जो लैपटॉप या कंप्यूटर में use कर रहे हैं. तो सभी users के लिए यह लेख काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रहेगा।

 

 
मगर यह जान लेते हैं कि आखिर हमें अकाउंट डिलीट क्यों करना चाहिए और इसके क्या रीजन है ऐसे तो काफी लोगों को उनके बारे में पता होगा कि हमें क्यों डिलीट करना चाहिए मगर आप का क्या रीजन है जिसके कारण डिलीट करना चाहते हैं. यह कमेंट करके जरूर बताएं, अक्सर देखा गया है कि टेलीग्राम यूजर किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर टेलीग्राम अकाउंट बना लेते हैं या फिर कहीं भी टेलीग्राम ग्रुप मिलता है और उसे जॉइनिंग करने के लिए telegram install कर लेते हैं इसके बाद पता चलता है कि नहीं टेलीग्राम ग्रुप नहीं रखना है या इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं जिसके कारण हमें अकाउंट पसंद नहीं है. तो ऐसी सिचुएशन में भी आप परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
 

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Telegram Account Delete Kaise Kare 2022
आपको बता दूं कि जब भी आप किसी भी अकाउंट को डिलीट करते हैं तो उस अकाउंट से सारा डाटा क्लियर हो जायेगा, यानी यदि आपको लगे कि हां इसमें कोई पर्सनल फोटो वीडियो या डाक्यूमेंट्स है तो ऐसे में आप उनका बैकअप जरूर प्राप्त कर ले, उसके बाद ही अकाउंट डिलीट करें। क्योंकि जब आप अकाउंट परमानेंटली हटाते हैं. तो ऐसे मामले में आपके सारे group एंड channel तथा कांटेक्ट नंबर remove हो जायेगे. इसके साथ लाइव चैट और भी बहुत कुछ delete हो जाएगा।

Telegram Account Delete Kaise Kare 2022

जिस तरह से टेलीग्राम अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है उससे भी आसान टेलीग्राम अकाउंट क्लोज करना है आज भी हमसे इंटरनेट पर पूछे जाते हैं कि हमें कोई ऐसी विकल्प बताइए जिसके द्वारा हम मोबाइल से ही अकाउंट हटा पाए, तो मैं आपको बता दूं कि यह आप अपने किसी भी एंड्रॉयड या फिर एप्पल फोन में इस स्टेप को फॉलो करके telegram अकाउंट हटा सकते हैं।
 
  • सबसे पहले टेलीग्राम अकाउंट खोलें।
  • अब 3 लाइन पर क्लिक करे।
  • Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • Privacy and security ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब नीचे delete my account का एक ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके ठीक विपरीत मे 6 मंथन शो करेगा. तो आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको 1 महिना सिलेक्ट करना है।
 
उसके बाद एक महीना के अंदर टेलीग्राम अकाउंट को ओपन नहीं करना है यदि आप दोबारा अकाउंट ओपन करते हैं तो आपका अकाउंट remove नहीं होगा. आपको बता दूं कि टेलीग्राम तत्काल अकाउंट डिलीट करने का कोई भी विकल्प नहीं देता है बल्कि यूजर चाहे तो एक समय 1 महीने के अंदर यूज ना करें, तो ऑटोमेटिक हटा दिए जायेगे।

 

Telegram Account permanently Delete कैसे करें?

क्या आप अपने मोबाइल से telegram को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तों इसके लिए एक ही तरीका है जिसके बारे में काफी कम व्यक्तियों को पता है मगर आज हम उसी ऑप्शन के माध्यम से अकाउंट prematurely हटाने वाले हैं।
 
  • अब telegram अकाउंट खोले।
  • इसके बाद sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • नीचे telegram FAQ ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको Your Account टैब पर जाना है।
  • इसके बाद Delete your Telegram account विकल्प पर क्लिक करे।
  • एक नया page खुलेगा. तो उसमे deactivation page पर क्लिक करना हैं।
  • अब अपना telegram mobile दर्ज करे।

     

  • Next बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके telegram अकाउंट मे एक Confirmation code प्राप्त होगा. तो वहॉं से login code कॉपी करे।
  • Confirmation code बॉक्स मे paste करे।
  • अब sign in पर क्लिक करे।
  • आपके सामने तीन ऑप्शन शो करेगें।
  • तो अभी delete account पर क्लिक करे।


 
यदि आप अपना खाता हटाते हैं, तो आप अपना खाता स्थायी रूप से हटाने से आपके सभी संदेश और संपर्क नंबर remove हो जायेगे। आपके द्वारा बनाए गए सभी समूह और चैनल हटा दिये जायेगे और बिना किसी निर्माता के छोड़ दिए गए हैं, लेकिन व्यवस्थापक उनके अधिकारों को बनाए रखते हैं।

 

इसे भी पढ़े :-
अंतिम बात :-
 
दोस्तों उम्मीद करता हूँ telegram account delete करने के बारे में आपको सही से समझ में आ चूका होगा। अगर आपको अपनी अकाउंट prematurely delete करने से परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।
 
इसके अलावा Delete account के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी यह जानकारी पसंद आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here