Telegram एप्प पर Story कैसे अपलोड करें (Telegram new features)

0
80
Rate this post

Telegram app par story kaise upload kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, वर्तमान समय में सबसे अधिक टेलीग्राम यूजर है आज उनपर बिलियन से भी अधिक लोग हर रोज मैसेज करते हैं. तो फिलहाल, टेलीग्राम का एक लोकप्रिय फीचर आया है जिससे हर कोई जाना चाहते है. तो आज हम उन्हें के ऊपर पूरी जानकारी साझा करने वाले हैं.

दोस्तों, आप अधिक समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप इस्तेमाल जरूर करते होगें। कहीं ना कहीं स्टोरी जरूर लगाएं होंगे या फिर देखे होंगे. जिसके फलस्वरूप स्टोरी काफी लोकप्रिय हो पाया। जिसे हर कोई अपने प्रोफाइल पर लगते हैं आप भी अपने पर्सनल या मनपसंद फोटो, वीडियो स्टोरी में अपलोड किये होगें.

ताकि आपका यूजर उसे देख पाए, इसी को देखते हुए, टेलीग्राम ने भी इस फीचर को लांच किया, जी हां दोस्तों, आप सही सुन रहे हैं टेलीग्राम में स्टोरी का ऑप्शन आ चुका है अब आप टेलीग्राम पर भी अपना कहानी/ स्टोरी लगा सकते हैं और अपनी यूजर को दिखा सकते हैं। उनसे आपका भी फायदा है और टेलीग्राम कंपनी का भी फायदा है.Telegram app par story kaise upload kare

हालांकि यहां पर आपको बताना चाहूंगा कि टेलीग्राम स्टोरी निशुल्क प्रदान नहीं किए हैं. यदि कोई यूजर स्टोरी फीचर्स उपयोग करना चाहता है तो उसे शुल्क देनी होगी। यदि आप इच्छुक हैं और आप स्टोरी का उपयोग करना चाहते हैं तो ले सकते हैं. मगर ऐसे कई व्यक्ति है जो अफोर्ड नहीं कर सकते है तो उन लोगों के लिए एक और तरीका है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएं कि आप free में उन फीचर्स का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

Telegram पर story कैसे लगाये?

आप में से लगभग यूजर है जो अधिक समय से टेलीग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको फिलहाल ही पता चला है कि आप टेलीग्राम पर स्टोरी भी लगा सकते हैं और अपने स्टोरी लगाने कि कोशिश भी किये तथा उनके बारे में जानने की कोशिश किये, अगर आपको सही पता नहीं चला, तो हम आपके साथ एक सरल और आसान तरीका शेयर किये हैं। जिसके माध्यम से आप स्टोरी अपलोड कर सकते हैं।

Telegram app par story kaise upload kare?

  • सबसे पहले टेलीग्राम ऐप्स खोलें।
  • ऊपर के 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • My story ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Achieve टैब पर क्लिक करें।
  • अब कैमरा icon पर क्लिक करें।
  • जिन भी फोटो, वीडियो को लगाना चाहते हो, उसे चयन करें।
  • Next बटन पर क्लिक करें।
  • Post story पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका स्टोरी लग जाएगा और इसे आप होम पेज पर क्लिक करके देख भी सकते हैं. तो उम्मीद है कि इस स्टेप से आप कहानी लगा पायें होगें। किंतु ऐसे आप भी सोच रहे होगें या अभी कर रहे होंगे लेकिन स्टोरी का विकल्प शो नहीं कर रहा है तो आपको सबसे पहले टेलीग्राम अपडेट कर लेना है. इसके बाद इस ऑप्शन को देखना है. उसके बाद भी नहीं मिलता है तो नीचे कमेंट करके बताइए.

अंतिम बात :-

आज हमने (telegram app par story kaise upload kare) इस लेख से सीखा। टेलीग्राम स्टोरी क्या है और यह कैसे काम करता है और कितना ज्यादा इंपोर्टेंट है तथा स्टोरी कैसे लगाये। हम सभी इस लेख के माध्यम से इन फीचर के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने.

अगर आपके Telegram में स्टोरी का विकल्प नहीं शो कर रहा है या प्रीमियम लेने के लिए बोल रहा है तो उनके बारे में कमेंट करके बताएं फिर उनपर एक आर्टिकल प्रोवाइड करेंगे। जिसके माध्यम से आप free में स्टोरी अपलोड कर सकते हैं। उनकी पूरी जानकारी टेलीग्राम या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कर देंगे. तो सबसे पहले उन्हें जॉइनिंग कर लीजिए।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here