🤔 google Pay अकाउंट डिलीट/बंद कैसे करें 2024 ( बिलकुल नया तरीका )

0
81
Rate this post

google pay account delete kaise kare : आज की इस लेख में सीखेंगे गूगल पे अकाउंट बंद करने के बारे में, जी हां दोस्तों,  यदि आप भी गूगल पर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं और उनसे खाता रिमूव करना चाहते हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख में हमे संपूर्ण जानकारी मिलेगी, बस इसके लिए लेख को लास्ट तक देखने की आवश्यकता है।

हालांकि हम में से कई व्यक्ति हैं जो गूगल पे काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. परन्तु किसी कारण से उपयोग नहीं करना चाहते हैं, हो सकता है कि वह लोग कोई दूसरा मोबाइल wellat इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर मोबाइल बैंकिंग उपयोग कर रहे हैं अन्यथा इस सर्विस से संतुष्ट नहीं है जिन रीजन से उपयोग नहीं करना चाहते हैं.
तो फिलहाल हम इनका अकाउंट बंद करना सीखेंगे, तो मैं आपको बता दूं कि गूगल पे डायरेक्ट अकाउंट बंद या डिलीट करने का कोई भी विकल्प प्रदान नहीं किये है. जिनसे कोई भी व्यक्ति बंद कर पाये। हालांकि हम दूसरे विकल्प के माध्यम से अकाउंट बंद करना सीखेंगे. लेकिन इससे पहले हमें यह जान लेने होंगे। क्या हमारे फोन गूगल पे में कोई खाता लिंक है यदि है। तो उन्हें सबसे पहले रिमूव करना होगा तो सबसे पहली स्टेप में यही करेगे।

google pay से बैंक account कैसे delete करें?google pay account delete kaise kare

दोस्तों, यदि आप गूगल पे में अपना बैंक अकाउंट लिंक नहीं रखना चाहते हैं या किसी कारण से आप इसमें कोई दूसरा बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते हैं और जो वर्तमान में लिंक है उसे रिमूव करना चाहते हैं अन्यथा आप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं और अभी गूगल पर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं और इसके लिए सबसे पहले बैंक खाता हटाना चाहिए.
  • सबसे पहले Google pay अप्प खोले।
  • Profile पर क्लिक करें।
  • अब bank account ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने जितने बैंक अकाउंट लिंक किये थे वह सभी दिखाई देगे, तो आपको बैंक के नाम पर टैब करना हैंI।
  • ऊपर के 3 डॉट पर क्लिक करें।
  • Remove account ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद continue पर क्लिक करें।
अब हमारा गूगल पे से बैंक खाता remove हो चुका है तो इसी तरीका से एक से ज्यादा बैंक खाता है तो उसे भी रिमूव कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस स्टेप से आप गूगल पर से खाता रिमूव कर पाए होंगे. इसके बाद sign out पर क्लिक करें। आपका account बंद हो जायेगा।

google pay account delete kaise kare । गूगल पे अकाउंट डिलीट कैसे करें?

अब हम जान लेते हैं कि गूगल पर खाता डिलीट कैसे करे. तो अपने कई बार खाता बंद करना चाहते होंगे। लेकिन गूगल पे अकाउंट डिलीट या बंद का ऑप्शन खोज खोज के थक गये हैं या delete account का विकल्प खोजने की कोशिश किये होगें।
मगर आपको बता दूं कि गूगल पर इस तरह का विकल्प प्रदान नहीं किये है तो यदि आप इनका अकाउंट डिलीट या बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई दूसरा तरीका अपनाना होगा। जिनके बारे में काफी कम व्यक्ति जानते हैं तो हम आपके साथ उन्हें विकल्प के बारे में बताने वाले हैं।
  • सबसे पहले Google pay app खोले।
  • Profile फोटो पर क्लिक करें।
  • Sattings ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब personal info विकल्प पर क्लिक करें।
  • Change मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो बैंक से नंबर लिंक नहीं है उस नंबर को दर्ज करें।
  • आपके नंबर पर OTP आयेगा, उसे डाले।
  • अब आपका नंबर remove हो चुका है. इसके बाद email चेंज करेगे.
  • इसके लिए email ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कोई दूसरा नंबर दर्ज करें।
  • उसे verify कर ले।
अब आपको दोबारा सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है और साइन आउट कर लेना है इसके बाद मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाना है और गूगल pay डिलीट कर देना है। इससे आपका अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा साथ ही साथ गूगल पे अकाउंट बंद भी हो जाए।
तो यही एक विकल्प था जो आज हम आपके साथ शेयर कर पाये, हालांकि उनके बारे में काफी कम व्यक्तियों को पता है। यदि आपको चिंतित हो रहीं हैं कि यहां पर हमारा अकाउंट डिलीट नहीं हुआ, तो मैं आपको बता दूं कि गूगल पर आपको डायरेक्ट अकाउंट डिलीट करने का विकल्प प्रदान नहीं किए हैं लेकिन भविष्य में कभी भी इस विकल्प को दिए जाते हैं तो इस साइड के माध्यम से आपको बता दिए जाएं. परंतु वर्तमान में google अकाउंट बंद करने का एक मात्र तरीका है।
अंतिम बात :-
आज हमने सीखा (google pay account delete kaise kare) गूगल पर से बैंक खाता रिमूव कैसे करते हैं साथ ही साथ गूगल पे अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं इसके अलावा गूगल पे अकाउंट बंद कैसे करते हैं। इन तीनों विकल्प के बारे में एक ही लेख में जानकारी प्राप्त कर पाए. आशा करते है कि दिए गये हर एक स्टेप आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा। अब सभी से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करें। और नीचे कमेंट करके बताएं क्या आपने अकाउंट डिलीट किये।
Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here