whatsapp dp में वीडियो कैसे लगाये 2023 ( खाश न्यू तरीका )

0
66
Rate this post
whatsapp dp me video kaise lagaye : आज के समय में हर कोई व्हाट्सएप चलाता है और कहीं ना कहीं आप भी व्हाट्सए चलाते हैं तो आज हम आपको व्हाट्सएप डीपी में वीडियो कैसे लगाएं इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।
 
यदि आप भी प्रोफेशनल व्हाट्सएप डीपी लगाना चाहते हैं तो यह पोस्ट लास्ट तक जरूर देख लेना, हमने कई बार व्हाट्सएप में अपना फोटो और प्रोफेशनल डीपी लगाए हैं और कई बार हमने फुल फोटो भी लगाए हैं ऐसे कई यूजर हैं जिसको इनके बारे में पता हैं मगर आज तक किसी ने भी व्हाट्सएप पर video सेट करना नहीं जानते हैं यानी व्हाट्सएप प्रोफाइल में वीडियो लगाना नहीं जानते हैं या फिर नहीं लगा पाये हैं।
 
जैसा हम सभी को पता है कि व्हाट्सएप एक मैसेंजर एप्लीकेशन है और आज के वक्त में बहुत सारे व्हाट्सएप अवेलेबल है लेकिन सिंपल व्हाट्सएप से ज्यादा और भी व्हाट्सएप है उसमें बहुत ज्यादा फीचर मिलता है फिर भी हमलोग सिंपल व्हाट्सएप ही यूजर करते हैं. तो आज हम आपको सिंपल ही व्हाट्सएप में video सेट करके बताने वाले हैं वह भी स्टेप बाय स्टेप।
 

किसी का व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो कैसे सेव करें?

whatsapp dp me video kaise lagaye

 

तो सबसे पहले आपको व्हाट्सएप डीपी वीडियो सेव करना होगा यदि आपके पास पहले से कोई व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो है तो उसे गैलरी में सेव कर लें यदि नहीं है तो आप इसे गूगल या फिर भी youtube जैसे बड़े प्लेटफार्म से भी मनपसंद वीडियो सेव कर सकते हैं और इसके बाद अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में वीडियो लगा सकते हैं आगे का प्रक्रिया नीचे मिल जाएगे।
 

whatsapp dp me video kaise lagaye?

 
यदि आप सच में व्हाट्सएप डीपी में वीडियो लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वीडियो jpg फाइल में सेव करना है तभी आप व्हाट्सएप प्रोफाइल में वीडियो सेट कर पाएंगे
 
  • अब आप को व्हाट्सएप खोले।
  • थ्री डायट पर क्लिक करे।
  • Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • दूसरा फोटो पर क्लिक करे।
  • पेन्शन icon पर क्लिक करे।
  • Gallery ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब jpg video सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद done ऑप्शन पर क्लिक करे।
 
अब आपके प्रोफाइल में dp वीडियो सेट हो जाएगा, तो इसी तरीका से आप अपने whatsapp dp में video लगा सकते हैं।
 
आपको बता दूं कि बहुत से ऐसे व्हाट्सएप users है जो इस तरह का फीचर लगाना चाहते हैं और कहीं ना कहीं आप भी लगाना चाहते है लेकिन कोई बार सेट करना चाहते होगे मगर सेट नहीं कर पाये होगे, तो इसका यही कारण है कि आपके पास जो भी वीडियो है वह jpg file में नहीं है. इसी बजह से सेट नहीं कर पा रहे हैं।
 

 

इसे भी देखे :-
  • Gb Whatsapp me Hide Chat ko Unhide कैसे करे।
  • instagram long bio with emoji?
  • Whatsapp मे बिना नंबर सेव किये whatsapp status देखे 
  • Whatsapp मे full photo कैसे लगाए 
  • Girlfriend का whatsapp chat कैसे छुपाये 

 

आपको बता दूं कि कोई भी वीडियो jpg फाइल में नहीं होता है यदि आप jpg फाइल में कन्वर्ट करने की कोशिश करते हैं तो भी नहीं होगा यदि कहीं से jpg फाइल video प्राप्त हो जाता है तो ही आप व्हाट्सएप प्रोफाइल में वीडियो लगा पाएंगे।
 
अंतिम बात :-
 
आशा करते हैं कि छोटी सी जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा. क्योंकि इस लेख में हम आपको ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया जो अक्सर लोगों को पता नहीं होता है. अपने कई बार वीडियो या आर्टिकल में देखा होगा. जहां पर व्हाट्सएप डीपी में फोटो लगाने के बारे में बताते हैं और सही में आप profile में full फोटो लगा सकते हैं.
 
लेकिन व्हाट्सएप में अभी तक वीडियो सेट करने का फीचर नहीं दिया है यदि भविष्य में कभी भी इस तरह का फीचर आता है तो हम आपको इसी साइट की मदद से पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे आशा करते हैं यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here