payoneer अकाउंट डिलीट कैसे करे

0
60
Rate this post
payoneer account delete kaise kare :- तो आज की इस पोस्ट में जानेंगे payoneer अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं जी हां दोस्तों, आप मे से काफी ऐसे यूज थे जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे इसलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी प्रोसेसर बताया जाए कि कैसे आपको क्या करना होगा।
 
जैसा हम सभी को पता है कि payoneer एक ऑनलाइन money ट्रांजैक्शन एप्स & साइड है payoneer के help से एक कंट्री से दूसरे कंट्री में पैसा का लेन देन कर सकते हैं और यह संभव पेनियर के द्वारा है यदि आप ऑनलाइन पैसा एक देश से दूसरे देश भेजना चाहते हैं या फिर मंगाना चाहते हैं तो आप जरूर पेनियर का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
 
लेकिन आप मे से काफी ऐसे payoneer यूजर है जो पेनियर पर अकाउंट बना लिए हैं और उसे यूज नहीं करना चाहते हैं या फिर आपने किसी कारण से अकाउंट बनाए हैं उसके बाद वेरिफिकेशन नहीं हुआ है अभी आप चाहते हैं कि नहीं इसका अकाउंट पूरी तरह डिलीट करना है क्योंकि मुझे किसी दूसरे कंट्री में परेशान ना तो सेंड करना है ना ही मंगाना है।
 
तो यदि आप अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो आप निश्चिंत हो जाए क्योंकि आज आप step by step जाने वाले हैं।
 

payoneer account delete कैसे करे । How to close payoneer account

How To Close/Delete a Payoneer Account 2022 in Hindi

 

  • सबसे पहले payoneer.com मे अकाउंट लॉगिन करें।
  • Help विकल्प पर क्लिक करे।
  • Support Center – Home ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • My Payoneer Account विकल्प पर क्लिक करे।
  • Close/Reopen Account पर टैब करे।
  • अब I wish to close my account विकल्प पर क्लिक करें।
  • Contact Us बटन पर क्लिक करे।

    payoneer account delete कैसे करे । How to close payoneer account

     

  • अब खाली box मे कोई भी रीजन लिखें कि आप कौन क्यों बंद करना चाहते हैं।

     

  • इसके बाद (submit) सबमिट बटन पर क्लिक करे।
 
अब आपके रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी पर payoneer टीम के तरफ से एक ईमेल आएगा और उसमें आपको कंफर्म अकाउंट डिलीट करने का एक लिंक मिलेगा जिसे भरने के बाद आपका अकाउंट डिलीट होगा।
To continue with a request Fill out click पर क्लिक करे।
  1. अब एक रीजन select करे।
  2. इसके बाद yes /on select करे।
  3. अब बैंक का लास्ट 4 digit account नंबर डाले।
  4. अपना जन्मतिथि डाले।
  5. खाली box मे Dear payoneer Team, I am want to close my account . Please initiate account closing and send me further लिखे।
  6. Submit बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद दुबारा आपके रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा जिसमें लिखा होगा कि आप अकाउंट डिलीट हो ने मे कुछ समय लग सकता है. यानि 5 दिन तक भी लग सकता है इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह डिलीट हो जाएगी।
 
तो इसी तरीका से आप अपना payoneer account बंद करवा सकते हैं।
 
इसे भी पढ़े :-
 
अंतिम बात :
 
आशा करते हैं बताएगी स्टेप आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट रहा होगा यदि आप बताई गई स्टेट के माध्यम से नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं और दुबारा स्टेट को ध्यान पूर्वक पढ़ने की कोशिश करें हो सकता है इस बार आप कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here