जीमेल अकाउंट रिकवर कैसे करें 2023 । जानिए तरीका

0
74
Rate this post
gmail account recovery kaise kare : दोस्तों जैसा हम सभी जानते हैं कि जीमेल अकाउंट हमारे लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है और आज के समय में यह गूगल के तरफ से बिल्कुल फ्री अकाउंट ओपनिंग साइड या ऐप है जिसके द्वारा हम कोई भी डॉक्यूमेंट फोटो फाइल सेंड कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं.
 
जो कि gmail-account गलती से डिलीट कर दिए हैं या आप जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं और अभी आप सोच रहे हैं कि हमें उस जीमेल अकाउंट को दोबारा रिकवर करना है यानी दोबारा उसे अकाउंट को आपस लाना है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आप को उनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे|
 
जैसा की आपने पिछले आर्टिकल में जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में पढ़े रहे थे लेकिन आप मे से काफी ऐसे यूजर थे जो यह भी सोच रहे थे कि दुबारा अकाउंट रिकवर कैसे करें, तो आप बिल्कुल कर सकते हैं.
 
जीमेल गूगल के द्वारा एक ऐसी फ्री सर्विस है जिसके द्वारा यूजर अपने अनुसार फोटो वीडियो फाइल डोकोमेंट रख सकते हैं साथ ही साथ आप जीमेल मार्केटिंग कर सकते हैं इसके अलावा बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं जो कि जीमेल के द्वारा ही संभव है.

gmail account recovery kaise kare?

जीमेल अकाउंट रिकवर कैसे करें 2022 | Delete Gmail account recovery
आपको तो पता ही होगा कि जब भी कोई न्यू मोबाइल या फिर सोशल मीडिया पर कोई भी अकाउंट ओपनिंग करवाते / करते हैं तो उस समय हमें जीमेल की बहुत ही जरूरी प्रति हैं यदि आप न्यू मोबाइल लिए हैं.
तो उस फोन में प्ले स्टोर या एप स्टोर ओपन करने के लिए आपके पास gmail account होना अनिवार्य है जिसके द्वारा आप प्ले स्टोरी / appstore में साइनअप कर सकते हैं.
हमने जाना कि जीमेल कितना ज्यादा इंपोर्टेंट है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो gmail के द्वारा अपना बिजनेस या स्टार्टअप शुरू किये हैं जैसा आप सभी जानते भी होंगे कि आज के समय में बहुत से काम ऑनलाइन तरीके से किया जाता है और उससे जो इनकम होता है.
वह हमारे लाइफ के लिए काफी ज्यादा अहमियत रखता है और हम सभी जानते हैं कि आज के समय में यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम रील और वेबसाइट जो कि एक गूगल ऐडसेंस से लिंग होता है.
इसके द्वारा जितना भी इनकम होता है यह सब जीमेल के द्वारा ही होता है ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस ईमेल के द्वारा ओपन किए हैं और उसका पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको काफी ज्यादा नुकसान होने का चांस होता है.
 
google absence account open किये हैं और जाने या अनजाने में ईमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं जिसके कारण उसे दुबारा रिकवर करना चाहते हैं.
तो आप मोबाइल नंबर का ईमेल आईडी को रिकवर कर सकते हैं या नहीं तो ऐसे मामले में आप बिल्कुल रिकवर कर सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल ही आसान है यदि ऐसी समस्या आपके साथ हैं तो आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाइए
 
क्योंकि मैं आपको जो स्टेप बताने वाला हूं इसी स्टेप से आप अपना जीमेल रिकवरी नहीं कर सकते हैं बल्कि उसमें जितने भी आपके फोटो वीडियो डोकोमेंट होंगे वह सारा का सारा recover हो जाएगा. 

जीमेल अकाउंट रिकवर कैसे करें? ( Recover Gmail account without phone number )

  • अपने मोबाइल में जीमेल एप्स ओपन करें.
  • ऊपर के दाएं और प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • Add another account पर क्लिक करे.
  • Google पर क्लिक करें.
  • अब वह ईमेल आईडी डालने जिसका पासवर्ड भूल गए हैं या फिर जीमेल recover करना चाहते हैं.
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप से Password पूछा जायेगा यदि Password पता है तो वह डाले या Forgot password विकल्प पर क्लिक करें.
  • यदि आपको कुछ भी लास्ट का पासवर्ड याद है तो वह डालें और फिर Next पर क्लिक करे.
  • अब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तो आपको अपना सही मोबाइल नंबर देना है
  • यदि आपको पता नहीं है कि इस ईमेल आईडी में कौन सा मोबाइल नंबर दिए हैं तो वह पर दो लास्ट का मोबाइल नंबर शो करेगा, जैसा आप फोटो में देख सकते है.
    जीमेल अकाउंट रिकवर कैसे करें
  • Mobile number डालने के बाद Send बटन पर क्लिक करें.
  • यदि आपको लगता है कि यह मोबाइल नंबर नहीं है या फिर यह नंबर खो गया है तो आप नीचे i don’t have my phone विकल्प पर क्लिक करें.
  • यदि आप मोबाइल नंबर डाले थे तो अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा.
  • उस OTP को डालने के बाद अब आप खुद का स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट रिकवर हो जाएगा, तो बहुत ही आसान था यह स्टेट और आप बिल्कुल ही कर सकते हैं यदि आपको लगता है कि नहीं हमसे नहीं हो पाए.
तो आप एक बार दोबारा इस स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर अपने अनुसार इसे करने का कोशिश करें तो आप जरूर कर पाएंगे. यदि आपके साथ कोई और समस्या है तो नीचे कमेंट करके बताएं .
 
लेकिन आप मे से काफी ऐसे यूजर हैं जो कई दिन पहले जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिए हैं वह भी परमानेंटली और अभी आप जानना चाहते हैं कि अब जीमेल अकाउंट को रिकवर कैसे करें या फिर कर पाएंगे या नहीं और इसके लिए कितना दिन लगता है और इनका क्या उपाय है तो आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाइए।

Delete gmail account recover,  delete gmail account recover kaise kare?

डिलीट जीमेल अकाउंट रिकवर करने का एक साधारण सा उपाय है यदि आप करना चाहते हैं तो इस लेख को लिस्ट तक देखे, यदि आपका account पुराने से पुराने था उसे भी रिकवर कर सकते हैं. 
 
दोस्तों यदि आपको लगता है कि हमारा जीमेल account डिलीट करना नहीं चाहिए क्योंकि वह ईमेल आईडी हमारे लिए काफी ज्यादा हेल्प या महत्वपूर्ण था तो इसके लिए आपको चिंता नहीं करना चाहिए क्योंकि अब आप वह ईमेल आईडी recover कर सकते हैं.
 
लेकिन इसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि जो ईमेल आप डिलीट किए हैं या फिर परमानेंटली डिलीट करने का आवेदन दिए हैं.
तो वह अकाउंट 30 दिन के पहले डिलीट किए हैं यानी यदि आप 20-07-2022, 20-08-2022 अकाउंट डिलीट किए हैं तो ठीक ही तारीख को आप रिकवर कर सकते हैं.
यदि इससे ज्यादा समय लेते हैं तो आपका रिकवर नहीं होगा यदि आपको यह भी लगता है कि नहीं हमारा अकाउंट 1 साल 2 साल पुराना अकाउंट डिलीट हो चुका है और इसे रिकवर करना है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि अब वह ईमेल आईडी पूरी तरह delete हो चुका है. 
 
गूगल का यह पॉलिसी कहती है कि जो ईमेल अकाउंट हाल ही में delete हुआ है वह 30 दिनों के लिए हमारे डेटाबेस में उपलब्ध रहता है यदि यूजर उसे दोबारा उपयोग करना चाहते हैं तो वह 30 दिनों के अंदर उस ईमेल आईडी को रिकवर कर सकता है.
 
यदि आप कोशिश करना चाहते हैं कि हमें एक बार कोशिश करना है कि हां दुबारा रिकवर कर पाएंगे तो आप एक बार नीचे दिये गये step को फॉलो कर सकते हैं हो सकता है कि आपका अकाउंट recover हो जाए. लेकिन जो लोग 30 दिन से पहले recover करना चाहते हैं तो वह बिल्कुल कर सकता है।
  1. अपने मोबाइल में जीमेल ओपन करें.
  2. प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  3. Add another account पर क्लिक करे.
  4. Google पर क्लिक करें.
  5. अब वह ईमेल आईडी डालने जिसे delete किये थे इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें
  6. अब आपके सामने Recover करने का निर्णय दिखाई देगा यदि आप 30 दिन के अंदर delete किये हैं तो आप Recover कर सकते हैं
  7. इसके बाद दुबारा Next बटन पर क्लिक करें.
  8. अब आपसे पूछा जाएगा पासवर्ड यदि आपको पता है तो वह पासवर्ड डाल सकते हैं यदि नहीं पता है तो आप try another way विकल्प पर क्लिक करें.
  9. अब आपके सामने एक ऑप्शन शो करें कि यदि आप मोबाइल नंबर के द्वारा मैसेज प्राप्त करना चाहते तो मैसेज पर क्लिक करें यदि आप कॉल के द्वारा ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह कॉल पर क्लिक करें
  10. इसके बाद कुछ सेकेंड वेट कर लेना है.
  11. उसके बाद created Password पर क्लिक करके कोई भी पासवर्ड डाल सकते हैं फिर
  12. Confirm पर वही Password डाले और फिर save password बटन पर क्लिक करें
  13. अब आपके मोबाइल में delete मेल आईडी आ चुका होगा.
तो इसी तरह से आप अपना delete ईमेल आईडी रिकवर कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि ईमेल आईडी हमारे लिए महत्वपूर्ण था तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि हमें भी पता चले कि आप इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जानकारी ले पाए और आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण रहा है।
इसे भी पढ़े :-
  • paypal se paise kaise nikale
  • Fiverr account delete कैसे करे 
  • Zupee से पैसा कैसे निकाले 
  • Win 101 rummy withdrawal कैसे करें 
निष्कर्ष :-
 
उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको दोनों तरीका बता दिये, जैसे कि यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं. तो ईमेल आईडी रिकवर कैसे करें और डिलीट जीमेल अकाउंट को रिकवर कैसे करें तो आप नीचे कमेंट करके बताएं कि आप इन दोनों में से किस टॉपिक के माध्यम से अपना अकाउंट रिकवर कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here