whatsapp channel कैसे बनाये 2024 ( सिर्फ 1 मिनट )

2
83
4/5 - (1 vote)

Whatsapp channel kaise banaye in hindi :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये लेख में, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे व्हाट्सएप चैनल क्या है और इसे कैसे बनाएं तथा फायदे क्या है। दोस्तों, यदि आप भी channel से पैसा कमाना चाहते हैं या selling करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है.

जैसा हम सभी को पता है कि व्हाट्सएप एक चीटिंग एप्लीकेशन है जो हमें कई तरह के सेवाएं प्रदान करती है। जैसे कि चैटिंग, sharing, UPI इत्यादि. इसके कुछ दिन पहले व्हाट्सएप पर ग्रुप लिमिट आ चुकी थी जिसे देखते हुए काफी users प्रभावित हुए, जिसके चलते दो से तीन या इससे अधिक Group बना लेते थे। ताकि कई लोगों को जोड़ पाये और फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाये, कुछ सेल को बढ़ाये तथा कोर्स या एजुकेशन संदेश भेजे।

जिसके माध्यम से एक ही क्लिक में कई लोगों तक पहुंच पाए। जिसमें से अलग अलग ग्रुप में शामिल होना पड़ते थे. मगर अब व्हाट्सएप का नया फीचर आ चुका है। जिसका नाम है व्हाट्सएप चैनल, इसमें हमे अनलिमिटेड व्यक्तियों के साथ लिंक होने का मौका मिलता है।whatsapp channel kaise banaye in hindi

यहां पर एक चैनल की तरह creator को देखने की अनुमति दी जाती है जिस तरह से हम टेलीग्राम पर चैनल बनाते थे उसी तरह से यहां पर भी बना सकते हैं। यदि आप whatsapp चैनल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे लास्ट तक देख ले कि आखिर व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

व्हाट्सएप चैनल बनाने से पहले आवश्यक चीज?

देखिए, whatsapp channel बनाने के लिए हमारे फोन में सबसे पहले व्हाट्सएप एप्स इंस्टॉल होना चाहिए, दूसरी बात कि एक मोबाइल नंबर होना चाहिए, तीसरे कि आप किस उद्देश्य से तैयार कर रहे हैं। और जो सबसे जरूरी है वो whatsapp update होनी चाहिए।

whatsapp channel kaise banaye in hindi?

दोस्तों, आप में से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो उन सभी से कहना चाहूंगा की सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल कर लेना है यदि पहले से ही इंस्टॉल है तो अपडेट कर लेना है अन्यथा यह सब step नहीं मिलेगे।

  • सबसे पहले whatsapp खोले।
  • Updates टैब पर क्लिक करें।
  • अब निचे आये, प्लस ➕ (icon) बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद create channel ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब चैनल का नाम डाले।
  • नीचे चैनल के बारे मे लिखे, आप क्या क्या uploaded करना चाहते हैं।
  • Create channel पर क्लिक करें।

अब हमारा व्हाट्सएप चैनल तैयार हो चुका है अब हमें यहां पर अनलिमिटेड फॉलोअर मिलेंगे। अनलिमिटेड मैसेज कर सकते हैं किन्तु आपको बता दूं कि सिर्फ 30 दिनों का संदेश देख सकते हैं यदि आपके संदेश channel पर 30 दिनों के हो चुके है तो वह आपके followers नहीं देख सकते हैं।

Whatsapp channel से पैसा कैसे कमाये?

व्हाट्सएप से पैसा कमाने के कई तरीके हैं आप अपना पर्सनल बिजनेस शेयर करके भी व्हाट्सएप चैनल से पैसा जनरेट कर सकते हैं।

  • कोर्स सेल कर सकते हैं।
  • Promotion कर सकते हैं।
  • affiliate लिंक शेयर कर सकते हैं।
  • Protect बेच सकते हैं।

आज के digital समय में ऐसे कई व्यक्ति है। जो एक दूसरे तक कोर्स भेजना चाहते हैं या कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं। तथा affiliate मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

अपने और दूसरे का वेबसाइट, यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं और किसी दूसरे का लिंक शेयर करके पैसा कमा सकते हैं अपना खुद का कोर्स सेल करके पैसा बना सकते हैं। उन सभी तरीके से पैसा ले सकते हैं।

लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि इन सभी के लिए आपके व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर होने चाहिए तभी फायदे होगा। क्योंकि ऐसे कई कंपनी है जो फॉलोअर के हिसाब से sponsored देते हैं जिनसे उनका और create का भी फायदा हो।

निष्कर्ष :-

आज हमने सीखा व्हाट्सएप चैनल क्या है और whatsapp channel kaise banaye. तथा इसे फायदे क्या हैं। यदि आपके मन में कोई भी डाउट है या व्हाट्सएप चैनल के बारे में कुछ परेशानी हो रही है तो नीचे कमेंट करके बताएं, इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी मालूम चल पाए।

इसे भी देखे :-

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here