PhonePe में क्रेडिट कार्ड कैसे add करे। जानिये नया तरीका 2023

0
108
1.5/5 - (2 votes)

phonepe me credit card : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे, फोन पे में क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड लिंक कैसे करें। इसके साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि phonepe से क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड कैसे हटाए।

जी हाँ दोस्तों, यदि फोन पर इस्तेमाल करते हैं और आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं क्यों ना हम क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड लिंक करें। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाला है।

हर एक फोन पर यूजर को मालूम है और हम में से कई व्यक्तियों को पता हैं, PhonePe के माध्यम से एक दूसरे को पैसा भेज सकते हैं और बिल भुगतान कर सकते हैं. हालाकि आपको किसी दूसरे या अन्य व्यक्ति से मालूम चला होगा, कि क्रेडिट कार्ड से भी बिल pay किया जा सकता है.phonepe me credit card add kaise kare

तो मैं आपको बता दूं कि आपके पास क्रेडिट कार्ड है या डेबिट कार्ड है तो आप फोनपे में लिंक करके बिल भुगतान कर सकते हैं. जैसा आपको भी पता होगा कि हर किसी व्यक्ति के खाते में पैसा नहीं होता है. जिस स्थिति में सभी बैंक क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती है तो आज हम कार्ड को लिंक करेंगे और इस कार्ड के मदद से बिल पेमेंट करेंगे।

यदि आप हमारे बात से सहमत हैं और आप क्रेडिट कार्ड अन्यथा डेबिट कार्ड को लिंक करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए हर एक स्टेप्स को फूलों करें। मगर उससे पहले हम आपको कुछ बातें बता देते हैं कि सबसे पहले आपका किसी एक बैंक का खाता होना चाहिए और उस बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए तथा खाते में कम से कम ₹2 होना चाहिए तभी हम phonepe लिंग कर सकते हैं।

Phonepe me credit card add kaise kare online?

Phonepe wallet हमारे दैनिक जीवन को आसान बनाने के लिए कई तरह के फ्यूचर प्रदान करती हैं. आज इनके प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बिल भुगतान से लेकर इंसुरेंस, टिकट बुकिंग भी अवेलेबल है साथ ही PhonePe क्रेडिट कार्ड लिंक करने का विकल्प भी प्रदान किए हैं. यदि आप एक न्यू फोन पर यूजर है और क्रेडिट कार्ड अन्यथा डेबिट कार्ड फोन पर में जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step को फॉलो करें।

  • सबसे पहले PhonePe ऐप खोलें।
  • ऊपर प्रोफाइल icon पर क्लिक करें।
  • View all payment method ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब add card box में क्लिक करे।
  • इसके बाद cards details भरे।
  • Add बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको कुछ सेकेंड वेट करना है और फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करे।

इतना करने के बाद कुछ समय और लगेंगे। इसके बाद सक्सेसफुली क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लिंक हो जायेगा. तो यह निर्णय करता है कि आप कौन सा कार्ड लिंक कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि इस स्टेप से आप अपने कार्ड को फोन पर में जोड़ पाए होंगे।

Phonepe में credit/ Debit card delete कैसे करे?

दोस्तों, हम में से कई फोनपे उपभोक्ता होगें जिन्हें ने क्रेडिट कार्ड लिंक किए हैं लेकिन किसी कारण से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड हटाना चाहते हैं, हो सकता है कि आपका जो डेबिट कार्ड है वह एक्सपायर हो चुका है या खो गया है अन्यथा जो क्रेडिट कार्ड है उसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं फिर भी फोनपे में लिंक है. तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल ही संभव है बस इस स्टेप को फॉलो कर ले।

  • इसके लिए सबसे पहले फोन पर ऐप खोलना है।
  • ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।
  • View all payment method विकल्प पर क्लिक करना हैंI
  • अब card पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कार्ड के नीचे Removed card ऑप्शन पर क्लिक करना हैंI
  • Confirm पर क्लिक करे।

इसके बाद आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड फोन पर से रिमूव हो जाएगा, यानी यह कार्ड फोन पर से डिलीट हो चुका है। अब इनमें से किसी भी कार्ड के माध्यम से बिल भुगतान नहीं कर पाएंगे. हमें आशा है कि इस स्टेप से रिमूव कर पाये होगें।

phonepe me credit card add nahi ho raha hai?

देखिए, ऐसे कई फोन पर यूजर होंगे. जो क्रेडिट कार्ड अन्यथा डेबिट कार्ड लिंक कर रहे हैं मगर फोनपे में लिंक नहीं हो रहा है तो इसका रिजन हो सकता है कि आपके खाते से एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड लिंक नहीं होगा. उसी कार्ड को लिंक करें। दूसरा आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर कोई एक रिचार्ज प्लान होना चाहिए, तीसरा जो सबसे इंपोर्टेंट है कि आपके खाते में मैक्सिमम 2 रुपया होना चाहिए। यह सही विकल्प सही हैं तब आपका कार्ड तत्काल ही लिंक हो जाएगा।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का यह लेख हम सभी के लिए इंपॉर्टेंट था और जितने भी स्टेप शेयर किये, यह हर एक फोन पर यूजर के लिए हेल्पफुल था। हम उम्मीद करते हैं. इसी तरह का लेख आपको हमेशा देते रहे। आपसे रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। नीचे कमेंट करके बताएं कि आप किस तरह का और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तथा स्टार दें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here