Paytm Postpaid (Activate) चालू कैसे करें। 💯 घर बैठे बिना ATM का

0
79
Rate this post

paytm postpaid activate : आज देश भर में कई कंपनियां अपने सुविधाओं को ऑनलाइन ला जा रही हैं. इससे कई साल पहले जब भी हमे ऋण लेने की आवश्यकता होती थी तो बैंक जाते थे। किंतु बैंक भी देने से मना कर देते थे। इस स्थिति में हर किसी पास लोन की मदद लेने गये। मगर कोई भी इच्छुक नहीं हुई।

कहते हैं ना समय एक जैसा नहीं रहती है इस वक्त हर एक बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कर्ज दे रही है. यदि आप पेटीएम यूजर है और पोस्टपेड के बारे में जानते है तो यह भी एक तरह कर्ज ही दे रही है. बस हमें एक्टिव (activate) करना हैं यानी उसे सक्रिय करना हैं।paytm postpaid activate

आज से कई साल पहले की बात है और वर्तमान समय में भी ऐसे कई नागरिक है. जो सैलरी निर्धारित है. ऐसे व्यक्ति नजदीकी यानी आसपास दुकानों से उधर के तौर पर हर एक समान लेते हैं। ताकि पेमेंट आने पर भुगतान कर देंगे. सेम इस तरह से पेमेंट वायलेट कंपनी भी पोस्टपेड लॉन्च किया है। ताकि पेटीएम ग्राहक अब हर महीने बिना किसी Extra फीस या ब्याज के ₹60,000 तक ऋृण ले सकता है.

अतः कोई भी सामान इस wellat से खरीद सकता है और बिजली बिल भुगतान भी कर सकता है इसके अलावा कहीं भी खर्च कर सकता है एक तरह से माने, तो पेटीएम हमें पोस्टपेड माध्यम से लोन प्रोवाइड कर रही है ताकि यूजर को जब भी जरूरत पड़े वह अपने हिसाब से कहीं भी खर्च कर दे।

पेटीएम पोस्टपेड क्या है?

देखिए, पेटीएम के बारे में हमें काफी कुछ पता है पेटीएम आज के समय में सबसे लोगप्रिया और digital बैंक सेवाएं उपलब्ध कराती है यदि आप न्यू यूजर हैं तो सिंपल भाषा में बोले, तो पेटीएम के माध्यम से आप एक दूसरे को पैसा भेज सकते हैं और एक खाता भी खोल सकते हैं। इसके अलावा बैंक की कई डीटेल्स देख सकते हैं।

अब तो मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज अन्य प्रकार के बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ पेटीएम इंश्योरेंस से लेकर टिकट बुकिंग का भी सुविधा दिया है। लेकिन जो तत्काल लॉन्च हुआ है वह paytm postpaid बैंक एक तरह से क्रेडिट है जो हमें निशुल्क मंथली प्रोवाइड कराती है।

Paytm Postpaid को Activate करने के लिए दस्तावेज़?

एक प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे की वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, pan card इत्यादि। यदि आप किसी गाँव, छोटे मोहल्ले या छोटे शहरों में रहते हैं तो वहां का एड्रेस प्रूफ कार्ड होनी चाहिए, यह सत्यापन के लिए लिए जा सकते हैं। इसके अलावा email और ग्राहक का सेल्फी फोटो अपलोड करनी होगी।

paytm postpaid activate कैसे करे?

पेटीएम पोस्टपेड सक्रिय करने के लिए, बस इनके ऑफिशियल एप्स को ओपन करना है। यदि आप पहली बार पोस्टपेड के बारे में सुन रहे हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटीएम एप्स इंस्टॉल करें और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले। इसके बाद होम पेज पर postpaid विकल्प पर क्लिक करे।  साथ ही साथ नीचे दिया गये हर एक स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Paytm अप्प खोले।
  2. ऐप में लॉगिन करें।
  3. होम स्क्रीन पर paytm पोस्टपेड विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अब अपना Pan card नंबर और जन्मतिथि भरे।
  5. Activate Now (एक्टिवेट पोस्टपेड) बटन पर क्लिक करें।
  6. आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे कि पैन कार्ड और जन्मतिथि तथा।
  7. आपका अनुरोध स्वीकृत होने में कुछ समय लग सकता है।
  8. जब आपका पोस्टपेड स्वीकृत हो जाए, तो आपको एक क्रेडिट लिमिट अनुमोदित की जाएगी।
  9. इसके बाद Accept & proceed बटन पर क्लिक करे।
  10. अब आपको एक selfie फोटो अपलोड करेगे।

इसके बाद आपका क्रेडिट postpaid wellat विकल्प में शो करने लगेगा। जब चाहे, तब स्कैन करके या किसी भी व्यक्ति को पेटीएम भेज सकते है। तथा बिल भुगतान कर सकते हैं।

पेटीएम पोस्टपेड से क्या-क्या कर सकते हैं?

  • ऑनलाइन बिल : आज के दैनिक जीवन में जितने भी कम ऑनलाइन बिल ग्रहण करते हैं. जैसे कि बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, Fastg सेवाओं का पैसा भुगतान कर सकते हैं।
  • बिना खाता में पैसा : यदि आपके खाते में पैसा नहीं है या फिर आपको कोई दूसरा व्यक्ति पैसा दे नहीं रहा है तो इस स्थिति में पेटीएम वॉलेट के मदद से pay कर सकते हैं साथ ही साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
  • निशुल्क Fee : यह वायलेट हमें 1 महीने का निशुल्क विभिन्न देता है. इसके अंदर बिल pay करने पर कोई फीस नहीं देनी होती है मगर स्कैन करके पेमेंट करने पर fees लगती है जो हमारे लिए प्लस पॉइंट है इसके अलावा कुछ भी ब्याज नहीं लगता है।
  • CIBIL score : यह भी बहुत अच्छा होता चला जाता है जिससे भविष्य में लोन लेने में आसानी होग। अपने कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफलाइन फाइनेंस से ऋृण आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
Paytm Postpaid को एक्टिवेट करने के फायदे और नुकसान निम्नलिखित है

फायदे:

  1. व्यक्तिगत लेन-देन का विकल्प: Paytm Postpaid आपको अपने खरीददारी और लेन-देन की आवश्यकताओं के लिए व्यक्तिगत क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है।
  2. कोई ब्याज नहीं: आपको अपनी बिल की भुगतान में देर करने का कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है, यदि आप अपने निश्चित समय पर चुकता करते हैं।
  3. सुरक्षित और सुरक्षित: Paytm Postpaid का उपयोग करके आप अपने व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  4. सरलता: आपको हर महीने भुगतान करने के लिए अलग से लेन-देन करने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि आपकी पूरी खरीददारी का भुगतान एक बार में होता है।

नुकसान:

  1. अधिक खर्च: Paytm Postpaid का अधिक उपयोग करने से आपका खर्च बढ़ सकता है, जिससे आपको वित्तीय स्थिति में परेशानी हो सकती है।
  2. क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव: अगर आप अपने Paytm Postpaid के लेन-देन को समय पर नहीं चुकता करते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  3. अद्यतन नीतियाँ: Paytm के नियम और शर्तें समय-समय पर बदल सकती हैं, जिससे आपको नए नियमों का पालन करना पड़ सकता है।

आपको बता दूं कि ये फायदे और नुकसान आपकी व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति पर निर्भर करते हैं, इसलिए सावधानीपूर्णता से निर्णय लें।

निष्कर्ष :-

आज की इस लेख में हमने सीखा कि paytm postpaid activate kaise kare और इसके फायदे क्या है तथा नुकसान क्या-क्या है। इसके अलावा paytm postpaid से क्या-क्या कर सकते हैं.

यह भी स्टेप बाय स्टेप मालूम देखने को मिला। हमे उम्मीद है कि आपको पेटीएम और पेटीएम postpaid के बारे में बहुत कुछ जाने को मिला होगा। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं इस लेख को अपने फेसबुक,  व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे के साथ शेयर करें और स्टार दे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here