Ring pay app लोन अकाउंट close कैसे करें । How to close ring pay later account

0
73
Rate this post

Ring pay later account close कैसे करे : जब भी हमें पैसा की जरूरत होती है तो हमलोगों किसी भी तरह से प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. मगर आज से पहिले हम ऑनलाइन ही लोन प्राप्त किए थे, ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं. जो pay with ring एप्लीकेशन से ऋृण अनुमति किए हैं. शायद आप भी ring से ऋृण प्राप्त किये हैं और अभी आप चाहते हैं.

कि नहीं इसका अकाउंट क्लोज करना है यानी पूरी तरह बंद करना है. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि इस लेख में हम आपको दो ऐसे तरीका बताएंगे, जिसके माध्यम से आप आसानी से close कर सकते हैं। अभी के वक्त में हर कोई ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी ना किसी से पैसा लेते हैं शायद आप ऑनलाइन loan लिए हैं.

लेकिन बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं नीति रूप से ऋृण नहीं मिला है या फिर ring pay का पेमेंट कर चुके है जिसके फलस्वरूप वह चाहते हैं कि नहीं ring paylater अकाउंट क्लोज करना है. हालांकि अकाउंट क्लोज करने की कई रीजन हो सकते हैं तो आपके अनुसार कोई भी रीजन है तो बड़ी आसानी से बंद कर सकते हैं.जब हम किसी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन में अप्लाई करते हैं तो हमारे अनुसार ऋृण नहीं मिलता है.

Ring pay later account close कैसे करें?

Ring pay later account close
जिसके कारण भी हम account delete करना चाहते हैं. ऐसे भी व्यक्ति हैं जो लोन अमाउंट बढ़ाने के लिए आवेदन करते भी हैं फिर भी ring Team अमाउंट अधिक नहीं करता है. ऐसी सिचुएशन में भी बंद करते हैं. अगर इनमें से कोई भी आपका विकल्प नहीं है फिर भी आप बंद करना चाहते हैं. तो आपके लिए गुड न्यूज़ है.

क्योंकि आज के वक्त में कोई भी व्यक्ति लोन चालू रखना नही चाहते हैं परंतु यह हमारे लिए सही नहीं है इस लिये कब क्या हो जाए इसका गारंटी नहीं है क्या पता है ऋृण कंपनी कुछ दिनों के बाद अकाउंट oping चार्ज लेना शुरू कर दे, जिसके कारण आपको हर महीने चार्ज के तौर पर भी भुगतान करना पड़ सके, तो ऐसे मामले में क्लोज करना चाहिए।

How to close ring pay later account?

Ring pay later अपने कस्टमर को डायरेक्ट अकाउंट बंद करने का कोई भी विकल्प नहीं देता है ना ही इनका अकाउंट क्लोज करने का ऑप्शन मिलता है तो फिर आप कैसे उनका अकाउंट क्लोज कर सकते हैं तो इसके लिए ring pay later team को कांटेक्ट नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा कांटेक्ट करना है जिसके बारे मे हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप शेयर किये हैं. कि क्या लिखना है।
Follow The Steps :-
Step 1 :- सबसे पहले ईमेल या gmail खोले।
Step 2 :- Compose icon पर क्लिक करें।
Step 3 :- To में care@paywithring.com डाले।
Step 4 :- Subject में लिखे For deleting My Personal Loan account permanently.
Step 5 :- Compose में अपना योगदान लिखे. जैसे कि Hey dar branch loan Team. I wand to permanent close my Loan account. So please proceed.
Details
Registration Mobile number :-
I don’t need loan so delete all my data.
Step 6 :- इसके बाद Send बटन पर क्लिक करे।
इतना करते ही आपका मेल ring टीम के पास चला जाएगा और फिर वेरीफाई करेगा उसके बाद 2 से 3 दिन के अंदर अकाउंट क्लोज कर दिया जाए. मगर अधिकांश व्यक्तियों का अकाउंट क्लोज नहीं हो रहा है इसका कारण हो सकता है कि अभी के समय मे सही शुरू नहीं किया है. जब तक अकाउंट क्लोज करने का एक सही विकल्प चालू नहीं हो जाता है तब तक हम इन इन स्टेप के द्वारा उन्हें कांटेक्ट कर सके बंद करवा की कोशिश करेंगे।

Ring loan app customer care number

Contact Us:
For any queries & grievances, contact us on the below-mentioned details:
Call: 022-41434302
Email: care@paywithring.com
Chat: 022-41434380

अंतिम बात :- तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट How to close ring pay later account से संबधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का हम स्‍वागत करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here