सहारा इंडिया का पैसा कैसे चेक करें । घर बैठे नया तरीका

0
104
Rate this post

sahara india ka paisa kaise check kare : स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, तो आज के इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सहारा इंडिया का कब राशि आएगा और पैसा कैसे देखें, तथा नहीं आने पर क्या करना होगा।

जी हां दोस्तों, यदि आपके फैमिली में या आपका सहारा इंडिया में पैसा फसा था और आपने Refund फॉर्म भर चुके हैं लेकिन अभी तक खाते में पैसा नहीं है और मालूम करना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट होने वाला है।

हर एक ग्राहकों को मालूम था कि अब पैसा loss में चला गया. किन्तु आज सहारा इंडिया ग्राहकों के लिए खुशखबरी निकल के आ रही हैं कि आप सभी को पैसा दिया जाएगा। जैसा मालूम है कि सहारा इंडिया का पैसा काफी दोनों के बाद दे रहा है. लेकिन आपको बता दूं कि उन्हें व्यक्ति का दिया जाएगा जिनका समय फूट गया है. इसके अलावा जिनका ₹10000 से कम पैसा जमा किये है ।

हालांकि आप में से कई धारक होगें जिनका समय पूर्णरूप से पूरा नहीं हुआ है. उनके लिए भी गुड न्यूज़ है कि आने वाले वक्त में सभी को पाई पाई दिया जाएगा। तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप अभी तक सहारा रिफंड फॉर्म सबमिट नहीं किए हैं तो सबसे पहले उस फॉर्म को सबमिट करना होगा.  तभी खाते पर पैसा भेजा जाता हैं।

सहारा इंडिया पैसा लेने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना है?

यदि आपने अभी तक Refund फॉर्म नहीं भरे है तो आपको बता दूं कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और खाते से आधार लिंक होना चाहिए. तभी इस फंड का लाभ ले पाएंगे। यदि आप अभी तक claim नहीं किये है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए करना है. ताकि जल्द से जल्द खाते में राशि प्राप्त हो पाए।

सहारा इंडिया का पैसा कब तक आएगा । sahara india ka paisa kab tak aayega?

अक्सर लोग सर्च करते हैं कि आखिर सारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा. मैं आपको बता दूं कि आज रिफंड फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करते हैं तो 45 दिन के अंदर आपके खाते में पैसा प्राप्त हो जाएगा।

sahara india ka paisa kaise check kare?

वर्तमान समय में ऐसे कई ग्राहक है जो सहारा इंडिया का पैसा देखना चाहते हैं कि आखिर Refund payment प्राप्त हुआ है. या नहीं, यदि आप भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किए थे मगर 30 दिनों से अधिक हो चुका है और अभी आप status देखना चाहते हैं. तो इसके लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले pfms साइट खोले।
  • Know your Payments ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बैंक नाम चयन करें।
  • अब खाता नंबर दर्ज करे।
  • दुबारा account नंबर डाले।
  • कैप्चा नंबर डालकर send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा,  उसे डालें।
  • Verify OTP पर क्लिक करें।

अब आपके सामने खाते के लेनदेन दिखाई देंगे और यहां पर आपका रिफंड पैसा शो करेगे। अतः Sharan india status शो करेगा। इसका मतलब है कि सहारा इंडिया का पैसा आ चुका है। यदि सहारा इंडिया का पैसा स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब है कि अभी तक आपके खाते में पैसा प्राप्त नहीं हुआ है।

sahara india ka paisa kaise check kare video?

FAQs sahara india ka paisa kaise dekhe?
मैं अपना सहारा रिफंड स्टेटस कैसे चेक करूं?

देखिये, यदि आप सहारा इंडिया का status देखना चाहते हैं कि आखिर पैसा आया है या फिर नहीं, तो आप घर बैठे इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए pfms साइट खोले, बैंक डिटेल्स डालकर रिसेट ओटीपी पर क्लिक करें, अब ओटीपी सबमिट करें, अब आपके सामने स्टेटमेंट दिखाई देगा कि आखिर सारा इंडिया का पैसा आया है या नहीं।

हमने सारा इंडिया रिफंड ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे हैं?

आपको बताता चलूं कि यदि आप सहारा इंडिया का ग्राहक है, आप पैसा लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको क्लेम करना होगा. जिसके लिए आप ऑनलाइन विकल्प से कर सकते है अन्यथा किसी css केंद्र में जाकर क्लेम करवा सकते हैं इसके बाद ही आपके खाते पर राशि भेजा जायेगा।

सहारा इंडिया का पैसा नहीं आया है?

ऐसे कई व्यक्ति है जो अक्सर पूछते हैं कि अभी तक सहारा इंडिया का पैसा हमारे खाते में प्राप्त नहीं हुआ है। तो उन सभी ग्राहकों से कहना चाहूंगा कि सबसे पहले आपको इन बातों को ध्यान में रखना है क्या आपने ऑनलाइन क्लेम किए हैं यानी अपने सारा डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं. यदि किए हैं तो कितना दिन हो गया है।

सहारा इंडिया के नियमों के अनुसार जिस व्यक्ति का अकाउंट वेरीफिकेशन हो गया है उन्हें 45 दिनों के अंदर खाते पर पैसा भेजा जाता है और यदि आप आज ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करते हैं तो 30 दिन के अंदर आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर Registration successfully का संदेश प्राप्त होता कि आखिर आपका अकाउंट सत्यापित हो चुका है, यदि हो चुका है तो 45 दिन के अंदर खाते में राशि प्रदान किया जायेगा।

निष्कर्ष :-

उम्मीद करते हैं कि हर एक खाताधारक को यह लेख पसंद आया होगा. आज हमने सहारा इंडिया ग्राहकों के कई प्रश्नों का आंसर दे पाए, आशा है कि आपके मन में जितने भी सवाल आ रहे थे, उन सभी का जनकारी मिल चुका होगा। फिर भी आपके मन में कोई विचार है.

अन्यथा किसी तरह का दिक्कत है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देनी की कोशिश करेंगे और आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करें. और स्टार जरूर दें।

इससे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here