इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें

0
87
Rate this post

post office gds online form kaise bhare : स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट, तो आज के इस लेख में हम जानेंगे। इंडियन पोस्ट GDS फॉर्म कैसे भरें। जी हाँ दोस्तों,  यदि आप फ्री में फॉर्म भरना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है. इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे।

वर्तमान समय में काफी स्टूडेंट है जो ऐसे पद ढूंढ रहे हैं जहां पर पैसा और नाम दोनों मिल पाए और हम में से कई नागरिक हैं जिन्हें काफी दिनों से इंतजार था. तो आज हमें मालूम चला है कि Indian post gds आवेदन निकाला है. हालांकि कई व्यक्ति पहले भी ऑनलाइन फॉर्म भर चुका होगा. परंतु ऐसे भी नागरिक थे, जो फॉर्म भरने से विचलित हो गए थे इस स्थिति में दोबारा इस फॉर्म को प्रस्तुत किया।

तो यदि आप घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं या किसी भी छात्र का फॉर्म भरना चाहते हैं. तो इस स्टेप को ध्यान से देख लेना है क्योंकि इसमें हम आपको कुछ ऐसे जानकारी साझा किए हैं जो आवेदन करते वक्ता जरूर पढ़ने वाली है।

इंडिया पोस्ट ऑफिस का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?post office gds online form kaise bhare

  • 10th अंक प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन जानकारी?

पद  पोस्ट जीडीएस
आवेदन लास्ट 23.08.2023
उम्र  18 से 40
 राशि  ₹100
दस्तावेज 10th अंक पत्र, आधार कार्ड
Official website  यहां क्लिक करें

इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें । post office gds online form kaise bhare?

यदि कोई व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ही आवेदन करना चाहता है. तो बस इसके लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस वेबसाइट खोलना है और नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले indiapostgdsonline साइट खोले।
  • अब Registration टैब पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें,।
  • Validate बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डाले
  • सम्मिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद email आईडी दर्ज करें. Validate ईमेल आईडी ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करें। अब submit पर क्लिक करें।
  • स्टूडेंट का नाम डालें, उनके माता-पिता का नाम भरे, जन्म तिथि चयन करे, Gender सेलेक्ट करें. जाति विकल्प चयन करें, राज्य सेलेक्ट करें, इसके बाद किस साल मैट्रिक पास किये हैं वह चयन करें।
  • Submit पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर दर्ज करेगे।
  • यदि विकलांग है तो yes सेलेक्ट करें, नहीं है तो no चयन करें।
  • भाषा में चयन करना है कि आपको कोन सी भाषा आती हैं यानी किन-किन भाषा का सरल उपयोग कर पाते हैं।
  • यदि स्टूडेंट किसी विभाग में या प्राइवेट सेक्टर मे काम करता है तो yes चयन करें अन्यथा no सिलेक्ट करें।
  • अब photo अपलोड करे।
  • स्टूडेंट का सिग्नेचर अपलोड करें।
  • Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर शो करेंगे, तो इसे कहीं पर लिखकर या कॉपी करके रख लेना है।
  • Continue to apply पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप किस राज्य में अप्लाई करना चाहते हैं उसे चयन करें।
  • Submit पर क्लिक करें।
  • विद्यार्थी का स्थाई पता भरना है।
  • छात्र किस साल मैट्रिक पास किया है और कौन सी बोर्ड से पास हुआ है वह चयन करें, इसके बाद मार्ग या परसेंटेज ऑप्शन चयन करे।
  • Save and continue पर क्लिक करें।
  • Payment भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने कई payment gateway दिखाई देगे, जैसे कि Debit card, credit card, netbanking, मोबाइल बैंकिंग, फोन पर, गूगल पर, यूपीआई तथा क्यूआर कोड, तो किसी भी माध्यम से pay कर सकते हैं. करने के बाद हमारे स्क्रीन पर एक Form आ जायेगे. तो उसे हमें डाउनलोड कर लेना है या सेव करके रख लेना है।

जीडीएस का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

इसके लिए Official website खोलना होगा, Registration पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर और email से Verify कर लेना है। इसके बाद विद्यार्थी का जानकारी भरे और photo अपलोड करे। छात्र का स्थाई पता भरे, इसके बाद मेट्रिक कब किए हैं और किस विषय में कितना मार्क है उसे भरे। इसके बाद submit पर क्लिक करें।

जीडीएस ऑनलाइन 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

ऐसे कई छात्र है जो इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे कि आखिर इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म भरने का लास्ट डेट कब है। तो मैं आपको बता दूं कि इनके ऑफिशियल साइट के अनुसार 23.08.2023 लास्ट आवेदन तारीख है। इस बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान दें यदि आप मोबाइल या कंप्यूटर से अपना या किसी भी छात्र का फॉर्म भर रहे हैं. तो आपको बता दूँ कि online apply करने वक़्त फोटो 50 kb से कम होना चाहिए तथा सिग्नेचर 20 kb से कम होना चाहिए वो भी jpg फाइल में होना चाहिए। तभी submit कर पायेगे।

अंतिम बात :-

आज हमने सीखा की post office gds online form kaise bhare. और कितने पद है तथा आवेदन का अंतिम तारीख कितना है. इसके अलावा कोन कोन से डॉक्यूमेंट लगते हैं।

आशा है कि लेख में दिए गए सभी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा। यदि आप इस फॉर्म को भर रहे हैं तो उम्मीद है कि इस लेख को बारीकी से पढ़ जान पाये होगें. आप से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और पोस्ट पर स्टार दे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here