Threads App क्या है, और कैसे काम करता हैं उसमे अकाउंट कैसे बनाएं

0
57
Rate this post

Instagram Threads kya hai आज के वक्त में हर जगह कंपटीशन चल रहा है हमारे दैनिक जीवन से लेकर इंटरनेट दुनिया में एक दूसरे के विपरीत काम हो रहा है। जी हां दोस्तों,  बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम के द्वारा लांच किए गए Threads अप्प के बारे में, जो आज से पहले नहीं था.

मगर जब से elon मार्क्स ने ट्विटर को खरीदा है. उसके बाद meta कंपनी ने स्टाग्राम Threads को लांच किया। आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि आखिर Threads क्या है और कैसे काम करता है तथा अकाउंट कैसे बनाएं, तो इस लेख को लास्ट तक देख ले।

यदि आप इंटरनेट पर समय बिताते हैं. तो कहीं ना कहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम के बारे में जानते ही होंगे। जो लोकप्रिय सोशल मीडिया अप्प है. जिसके द्वारा हम photo, वीडियो, अपलोड करते हैं और फ्रेंड फ्लावर बनाते हैं। Facebook meta कंपनी में आते हैं जिसका मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। इसी कंपनी ने ही इस एप्स को लांच किया है इसका मेन मकसद यही है की ट्विटर के कंप्रेशन करना,

यह कहानी कई वर्ष पहले से शुरू हुई है., कहा जाता है मार्क्स और फेसबुक का मालिक ने लोगों को अलग-अलग तरीके आकर्षित करने का विकल्प चुना है। आज यह दोनों एक दूसरे के कंपटीशन में है। हर कोई जानता है.

elon के मार्केट अलग है किंतु जब से ट्विटर खरीदा हैं तब से meta ने सोच रखे थे कि ट्विटर जैसे फीचर देने वाली एक application लांच किया जाना चाहिए. आपको मालूम ही होगा आज हर कोई कॉपी पेस्ट करना चाहते हैंI।

Instagram Threads kya hai

Threads एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से फोटो, वीडियो और पर्सनल जानकारी अपलोड किए जाते हैं. यह सेम Twitter जैसे फीचर उपलब्ध करते हैं. यानि जिस तरह से ट्विटर इस्तेमाल करते थे उसी तरह से threads भी उपयोग कर सकते हैं।

Threads app कैसे काम करता है?

वर्तमान वक्त में यह एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिससे कम समय में करोड़ो आदमी इंस्टॉल कर लिए हैं. इसकी फ्यूचर Twitter से ही मिलती जुलती है. तो यदि आप टि्वटर का उपयोग करते थे। तो इसे भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है या आपको अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन सोशल मीडिया के द्वारा साझा करने का निर्णय करता है।

अब हमें मालूम चल गया कि क्या है कैसे काम करता है और हमारे लिए इंर्पोटेंट है या नहीं, यदि आप पुराने ट्विटर यूजर हैं या blue trick के बारे में जानते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि हर एक सेलिब्रिटी, स्टार, creator blue ✅ के पीछे भागते हैं कहीं ना कहीं आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं.

जो Follower के अनुकूल दिये जाते थे. मगर ट्विटर जैसे एप्लीकेशन ने उसे paid में बदल दिये, जिस स्थिति में हर एक यूजर नहीं ले पाते हैं। क्योंकि इसकी मंथली चार्ज pay नहीं कर पाते है। ऐसी स्थिति में ही फेसबुक यानी meta कंपनी ने  इंस्टाग्राम Threads एप्लीकेशन को लॉन्च किया, जिसके तहत उपभोक्ता निशुल्क ही ट्विटर का फीचर Threads एप्लीकेशन पर प्राप्त कर सके।

Instagram Threads account कैसे बनाएं?

हालांकि आज हर एक व्यक्ति Threads एप्लीकेशन का आनंद लेना चाहता है कहीं ना कहीं आप भी Twitter जैसे फीचर देने वाले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहते होंगे और अभी आप Threads का खाता बनाना चाहते हैं. तो यह स्टेप आपके काफी मदद करेगा. बस अकाउंट बनाने में।

  • सबसे पहले Threads अप्प को install करे।
  • अब अपना Instagram अकाउंट खोले।
  • नीचे प्रोफाइल icon पर क्लिक करें।
  • ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • अब Threads ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे open Threads बटन पर क्लिक करें।
  • अपने user id या इंस्टाग्राम पर क्लिक करें।
  • यदि इंस्टाग्राम के सभी प्रोफाइल details लेना चाहते हैं inport from Instagram पर क्लिक करें।
  • इसके बाद continue पर क्लिक करें।
  • क्या आप सभी को खाता दिखना चाहते हैं. तो पहला ऑप्शन चयन करे। यदि किसी को भी दिखना नहीं चाहते हैं, तो दूसरा चयन करें।
  • कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे Follow all पर क्लिक करें।
  • अब join Threads पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा. अब आप अपने फूलोंबर या किसी भी व्यक्ति के फोटो पर लाइक कर सकते हैं. उसे शेयर कर सकते हैं इसके अलावा स्वयं फोटो अपलोड कर देते हैं।

Instagram Threads App को उपयोग कैसे करें?

क्या आप इससे ईस्तेमाल करना चाहते हैंI कि आखिर Threads एप्स को कैसे use करें. तो यह बिल्कुल ही आसान है. आज के इस स्टेप में हम इनके बारे में सीखेंगे।

  1. Home टैब पर क्लिक करके हम अपने दोस्तों का फोटो वीडियो और देख सकते हैं और उसे लाइक कर सकते हैं तथा कमेंट कर सकते हैं इसके अलावा repost और Quote भी कर सकते है। अर्थ शेयर कर सकते हैं।
  2. Search टैब क्लिक करके अपने दोस्तों का या किसी भी व्यक्ति का अकाउंट खोज सकते हैं और उसे फॉलो कर सकते हैं।
  3. न्यू Thread टैब पर क्लिक करके अपने पर्सनल फोटो वीडियो तथा text publish कर सकते हैं।
  4. Love टैब पर अकाउंट के सभी रिक्वेस्ट देख सकते हैं जैसे followers, लाइव, Repliea, mention, repost, Quote, Repost और verified का स्टेटस देख सकते हैं।
  5. Profile टैब पर क्लिक करके अकाउंट का स्टेटस का जानकारी देख सकते हैं और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।

तो यह Threads एप्लीकेशन का फीचर और ऑप्शन, ऐसे तो और कई फीचर है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे. मगर इससे पहले आपको बता दूं कि यदि यह पोस्ट आपको पसंद आ रही है. तो इस लेख को सोशल मीडिया के द्वारा दोस्तों तक शेयर करें। ताकि सभी को इनके बारे में पता चले और आपके फ्रेंड बना पाए।

अंतिम बात :

आज हमने सीखा के ( Instagram Threads kya hai) इंस्टाग्राम Threads क्या है कैसे काम करता है तथा अकाउंट कैसे बनाएं। इसके अलावा इसे यूज कैसे करें। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने। उम्मीद करते है कि दिए गए हर एक स्टेप आपके लिए इंपोर्टेंट रहा होगा।

आप इस पोस्ट के माध्यम से बहुत कुछ सीख पाए होंगे. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने सोशल मीडिया के द्वारा सभी दोस्तों को साझा करें और कमेंट करके बताएं कि आपने अभी तक इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाए हैं या नहीं और स्टार जरूर दें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here