Win 101 Rummy पैसा कैसे निकाले 2023

0
81
Rate this post

Win 101 rummy withdrawal कैसे करें -: ऑनलाइन गेम खेलना किसी पसंद नहीं, आज के दैनिक जीवन में हर कोई मोबाइल से गेम खेल कर हजारो रुपया कमा रहे हैं और लोग मोबाइल की मदद से ही कभी कुछ कर पा रहे हैं आप भी मोबाइल से ही पैसा कमाये है।

तो आज बात करने वाले हैं रमी गेम के बारे में, जी हां वही गेम है जो आप खेलना पसंद करते हैं और आज के समय में यह गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है और ऐसे में हर कोई इस गेम को खेलना है तो आज मैं आपको win 101 रमी Game से पैसा कैसे निकाले, साथ ही साथ पैसा क्यों नहीं निकल रहा है इसके भी बारे में बात करेंगे। rummy kyc कैसे approved होगा।

Rummy गेम एक तीन पत्ती खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम है win 101 rummy गेम से जीती हुये पैसे सीधी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है लेकिन काफी Rummy user को पता नहीं है कि आखिर जीते हुए पैसा कैसे निकालें।

Win 101 rummy से पैसा निकालने का आसान तरीका

win 101 rummy withdrawal kaise kare
यदि आप इस गेम से पैसा निकालना चाहते हैं तो Rummy withdrawal में ₹200 होना चाहिए, यदि ₹200 से कम है तो आप उस पैसा को नहीं निकाल सकते हैं इसके लिए आपको तक तक इंतजार करना होगा जब तक आपके वायलेट में 200 से अधिक ना हो जाए यदि है तो ठीक है तो चलिए जानते हैं जीते हुए पैसे को कैसे निकालें।
Win 101 Rummy से जीते हुए पैसे को निकाले के लिए आपको win rummy में बैंक account जुड़ा होना चाहिये।  लेकिन पैसा निकालने के लिए आपको सबसे पहले KYC करना होगा।
जैसा आप सभी को पता ही होगा कि आज के समय में हर बैंक kyc के नाम पर सभी ग्राहक से डॉक्यूमेंट मांगता है. उसी तरह से आज कल Online gaming platform KYC के नाम पर aadhar details मांग रहा है तो सबसे पहले आपको करना यही है कि kyc कर लेना है वैसे तो इसके बारे में नीचे विस्तार से बता चुके हैं।

Win 101 rummy KYC कैसे करें ?

  • Withdrawal पर click करे।
  • Go बटन पर Tab करे।
  • Full Name डाले।
  • Aadhar Card नंबर Enter करे।
  • आधार कार्ड का अगला हिस्से का फोटो खींचकर अपलोड करे।
  • आधार कार्ड का पिछला हिस्सा photo अपलोड करे।
  • आधार कार्ड के साथ एक सेल्फी फोटो अपलोड करे।
  • Submit पर click करे।
इसके बाद सक्सेसफुली सम्मिट का ऑप्शन शो करेगा। लेकिन अभी भी आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि आपने जो documents upload किया है इसे अप्रूव होने मे 24 से 48 घंटे लगा सकता है। हो सकता है कि कम समय में भी हो जाये, तो आपको हमेशा चेक करते रहना है।
इसे भी पढ़े :-

win 101 rummy पैसा कैसे निकाले?

अब बात कर लेते हैं कि आखिर rummy से पैसा कैसे निकाले जिसके बारे में काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन इसे पहले मैं आपको बता दूं अभी तक आपने KYC कंप्लीट नहीं किया है तो सबसे पहले kyc कंप्लीट करें तब जाकर आप पैसा निकाल सकते हैं,
इससे भी ज्यादा इंपॉर्टेंट कि KYC करते वक्त जिस भी व्यक्ति का डाक्यूमेंट्स दे रहे हैं उसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट ऐड होना चाहिये, यानी जिस व्यक्ति का आधार कार्ड सेल्फी फोटो अपलोड किए हैं उसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट जोड़ना होना चाहिये।

win 101 rummy withdrawal kaise kare?

  • Rummy open करे।
  • ऊपर में withdraw के ऑप्शन पर click करे।
  • Withdrawal Amount पर click करे अब ₹200 से जितना अधिक निकाला चाहते हैं। वह number डाले।
  • अब withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही withdrawal पर click करेगे वैसे ही आपके सामने Bank details दिखाई देगा, यदि Bank account सही है।
  • तो proceed पर click करे।
  • Okay पर क्लिक करें।

 

अब आपको कुछ समय wait करना है क्योकि यह amount proceed में चला गया है. rummy टीम आपके notification को देखे गा, तब जा कर पैसा बैंक account में भेजेगा। यदि किसी भी प्रकार का issue शो करेगा तो पैसा कैंसिल हो जाएगा।
इसे भी पढ़े :- Ludo supreme gold withdrawal kaise kare 
जब भी आप rummy से पैसा निकालने,  तो आपको एक बात का ध्यान देना है उसी व्यक्ति का Bank account जोडना है जिसका documents KYC कराते समय अपलोड किये थे।
अंतिम बात :-
तो उम्मीद है आज का पोस्ट आपके लिए helpful साबित हुआ होगा। ऐसे मैं अगर आप भी इसी तरह का और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमेशा साइट पर vigit कर सकते है बता दू hindidk पर आपको हमेशा गेमिंग संबंधित जानकारी शेयर करते रहते थे, तो प्लीज आपने दोस्तों तक शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here