iphone 13 मे screenshot कैसे ले 2023 । जानिये 5 तरीका

0
59
Rate this post

iphone 13 me screenshot kaise le : फ्रेंड आप मे से काफी आईफोन यूजर्स थे जो इंटरनेट पर किस तरह का प्रश्न सर्च करें इसीलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से हिंदी में पूरी जानकारी शेयर करें कि कैसे आपको आईफोन 13 में स्क्रीनशॉट लेना है।

दोस्तो, जैसा हम सभी को पता है आईफोन 13 महंगी है जिसके कारण काफी कम लोग खरीद पाते हैं क्योंकि आईफोन महंगा होने के कारण मिडिल क्लास के लोग इसे bay नहीं कर पाते है. लेकिन पता ही नहीं है आईफोन प्राइज अधिक होने के साथ-साथ कितना ज्यादा फ्यूचर देता है iphone 13 में डाटा लीक नहीं होता है और ना ही phone हैंग होता है इसी वजह से iphone की प्राइज अधिक होती है।

iphone 13 me screenshot kaise le
यदि आपके पास भी आईफोन 13 है उसमें स्क्रीनशॉट लेने में दिक्कत आ रही है तो आपको बता दूं आईफोन के किसी भी सीरीज का मोबाइल है आप उस मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले पाएंगे। हम आपको दो तरीका बताएंगे पहला जो सबसे आसान तरीका है दूसरा कुछ ऐसे सेटिंग है जिसे करने के बाद सिर्फ एक बटन प्रेस करती ही स्क्रीनशॉट ले पाए।

how to take screenshot in iphone 13?

आईफोन 13 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले पावर बटन पर क्लिक करें इसके बाद वॉल्यूम up बटन पर प्रेस करे. इसके बाद स्क्रीनशॉट आपके phone में सेव हो जाए।
पावर बटन + volume up बटन दोनों को एक साथ प्रेस करें।
अब आप जिस भी पेज का स्क्रीनशॉट लिया है वह screenshot मोबाइल के गैलरी में शो करेगा. तो इसी तरीके से आप अपने phone में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
आईफोन 13 में एक ऐसी सिगरेट तरीका है जिसके बारे में कम व्यक्तियों को पता है. सिर्फ अपने मोबाइल में एप्पल icon पर दो बार click करना है इसके बाद ऑटोमेटिक स्क्रीनशॉट सेव हो जायेगा. इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की भी जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल में से ही कर सकते हैं लेकिन बताएंगे स्टेप को follow करके क्योंकि यह सेटिंग सिर्फ आपके मोबाइल में ही है जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता चुके हैं।

iphone 13 me screenshot kaise le?

Follow The Steps :-
स्टेप 1 :- मोबाइल के sattings ऑप्शन खोले।
स्टेप 2 :- अब Accessibility विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 3 :- उसके बाद Touch पर क्लिक करे।
स्टेप 4 :- सबसे नीचे back Tap पर क्लिक करे।
स्टेप 5 :- Double Tap ओपेन करे।
स्टेप 6 :- अब screenshot विकल्प सेलेक्ट करे।
अब आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल के back में एप्पल आइकन मिलेगा उस आइकन पर दो बार टच करे इसके बाद screenshot ले पायेगे।

यदि आपके पास आईफोन 13 नहीं है या फिर आपके पास आईफोन का कोई और मॉडल है और उसके बारे में कोई सेटिंग जाना चाहते हैं कि आखिर इसमें यह सेटिंग कैसे होगा, तो आप अपने मोबाइल का नाम नीचे कमेंट करके बताएं।

निष्कर्ष : –

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी iPhone mobile के बारे में और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने iphone 13 me Screenshot Kaise le, के इस पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं यदि समझ में नहीं आया हो तो एक बार फिर से post पढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here