इंस्टाग्राम पर save reels और audio कैसे देखे

0
79
Rate this post

Instagram par save reels kaise dekhe तो स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, तो दोस्तों आज की इस लेख में हम सभी जानेगे. स्टाग्राम के एक ऐसे खुफिया ट्रिक के बारे में, जो अक्सर सोचते हैं।

जब हम लोग इंस्टाग्राम पर reels video देखते हैं. तब उनमें से कोई ना कोई वीडियो पसंद आ जाता है. जिसके फलस्वरूप सेव कर लेते हैं। मगर मालूम ही नहीं चलता है कि आखिर वह reels कहां पर है या दुबारा कैसे देखें, यदि आप भी इंस्टाग्राम पर save reels देखना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स शॉर्ट वीडियो देखना ही प्रस्तुत करते हैं। हम जैसे लाखो व्यक्ति हमेशा कुछ ना कुछ सीखने और इंजॉय करने के निर्देश में आते हैं। जिस स्थिति में आकर्षण और मनपसंद reels video या song saves कर लेते है।

ताकि बाद में दुबारा देख पाए, लेकिन जब हम उस reels को दुबारा देखने की कोशिश करते हैं. तब वह कहीं नहीं मिलता है। क्योंकि इंस्टाग्राम ने ऑप्शनल विकल्प नहीं दिया है. जिस स्थिति में हर कोई खोज नहीं पता है।Instagram par save reels kaise dekhe

यदि आपके साथ भी ऐसे प्रस्थिति है तो आप निश्चिंत रहिए. क्योंकि आज जो हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं. इसकी मदद से आप अपने खुद का draft reela और सभी save वीडियो, ऑडियो देख सकते हैं. इसके अलावा अपने दोस्त का save history चेक कर सकते हैं।

Instagram पर saved reels देखने के लिए आवश्यक कदम?

  • Instagram खाता चालू होना चाहिए।
  • Reels सेव किया होना चाहिए।
  • ऑडियो सेव होना चाहिए।

Instagram पर reels video saved कैसे करें?

दोस्तों, आप में से ऐसे कई न्यू users होंगे। जो कभी ना कभी reels वीडियो सेव करने के बारे में जाना चाहते होंगे या कैसे करना हैं यह मालूम नहीं है तो यह विकल्प आपकी परेशानी खत्म कर देगा जिसके बाद आसानी से saved कर लेंगे।

  • सबसे पहले Instagram खोले।
  • अब निचे reels icon पर क्लिक करें।
  • जिस भी video को saved करना चाहते हैं. उस video के नीचे 3 डॉट पर क्लिक करो।
  • अब saved विकल्प पर क्लिक करें।
  • वह reels saved files में चला गया।

तो इसी विधि से आप किसी भी ऑडियो, वीडियो को सेव कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था. क्योंकि बहुत से ऐसे न्यू यूजर हैं जिनको सेव करने के बारे में मालूम नहीं था इसलिए हमने इस स्टेप्स को एक दूसरे के साथ साझा किये।

Instagram par save reels kaise dekhe?

इंस्टाग्राम रियल वीडियो गेम काफी दीवाने हैं हर कोई रेल वीडियो एक दूसरे के साथ साझा भी करते हैं कहीं ना कहीं हम भी ऐसे इंर्पोटेंट वीडियो और ऑडियो सी फाइल में सेव करके रख ली है जिसे हम दोबारा देखना चाहते हैं तो इसके लिए इस सिस्टम को फोलो करना है।

  • सबसे पहले Instagram अप्प को खोले।
  • नीचे प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऊपर के 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • Saved ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब all post विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद reels ऑप्शन चयन करें।

अब आपके सामने जितने भी reels वीडियो या ऑडियो सेव किये थे, वह सभी यहां पर शो करेगे। तो जिस भी वीडियो को देखना चाहते हैं। उस reels पर क्लिक करके देख सकते हैं। यदि ऑडियो को सुनना चाहते हैं तो नीचे बताये गये step को follow करे।

इंस्टाग्राम पर save audio कैसे देखें?

हम में से कई इंस्टाग्राम यूजर है, जो इंस्टाग्राम पर reels वीडियो बनाना पसंद करते हैं. कहीं ना कहीं आपके दोस्त, जीवनसाथी या आप ऑडियो सेव करके रखे हैं ताकि भविष्य में उस पर reels बना पाये। लेकिन अभी ऑडियो मिल ही नहीं रहा है। तो इसके लिए आपको उन स्टेप्स को फोलो करनी चाहिए।

  • Instagram अप्प खोले।
  • Profile icon पर क्लिक करें।
  • 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • अब saved ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Audio टैब पर क्लिक करें।

अब आपके सामने सभी ऑडियो देखाई देगे। तो जिस भी ऑडियो पर वीडियो बनाना चाहते हैं. उस ऑडियो को चयन करें अन्यथा सिर्फ आप सुनना चाहते हैं। तो पसंद ऑडियो पर क्लिक करके सुन भी सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है।

Instagram पर saved reels कैसे हटाये?
  •  इंस्टाग्राम खाता खोले।
  • अब प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • ऊपर के तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • saved ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब all post files पर क्लिक करें।
  • जिस भी reels को हटाना चाहते हैं. उसे play करें।
  • नीचे saved icon पर क्लिक करें।

अब वह video आपके saved files से निकाल दिया गया है. इसी तरीका से कभी भी reels और ऑडियो हटा सकते हैं।

अंतिम बात :-

आज हम जितने भी जानकारी साझा किये, यह हर एक Instagram उपभोक्ता के लिए महत्वपूर्ण था. आशा है कि हमारे द्वारा दिये गये सभी steps आपके लिए महत्वपूर्ण था. भविष्य में कभी भी इंस्टाग्राम की saved reels देखना या ऑडियो सुनना चाहें. तो ऊपर दिए गए हर एक स्टेप्स फोलो कर ले।

इसे भी पढ़े :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here