Flipkart gift कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 । 💯 नया तरीका

0
92
2.5/5 - (2 votes)

Flipkart gift card se paise kaise nikale : देशभर में कई सारे कॉमर्स साइड है और हमें से काफी लोग हर एक साइड से शूटिंग किये होगें. लेकिन आज हमारे फ्लिपकार्ट अकाउंट में गिफ्ट कार्ड पैसा है.

जिसे withdraw करना चाहते हैं यानी उन पैसा को खाता में लेना चाहते हैं। यदि आप भी flipkart यूजर है और गिफ्ट कार्ड से पैसा खाते में प्राप्त करना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

हर किसी को मालूम है कि आज के वक्त में सबसे फास्ट और काफी कम समय में प्रोडक्ट डिलीवरी करने वाले कम ही shopping साइट है. किन्तु फ्लिपकार्ट हमें हर गली, मोहल्ले, कस्बे में डिलीवरी का ऑप्शन देता है साथ ही साथ reward तथा कैशबैक की भी सुविधा प्रदान करती है।

जिसके फलस्वरूप हमारे खाते में गिफ्ट कार्ड के पैसा प्रस्तुत हुआ है। देश भर में कई मोबाइल उपभोक्ताओं है जो अपने हर एक समान को सिर्फ फ्लिपकार्ट से उपयोग करते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप काफी समय से फ्लिपकार्ट इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके खाते में गिफ्ट पैसा है.Flipkart gift card se paise kaise nikale

मगर आप निकाल नहीं पा रहे हैं. तो इसके लिए फ्लिपकार्ड कोई साधारण विकल्प नहीं दिया है जिस स्थिति में आप निकाल नहीं पा रहे हैं तो ऐसे में आपको निश्चिंत रहना चाहिए आज हम आपके साथ एक संयुक्त तरीका साझा किए हैं जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, फैमिली, रिश्तेदार किसी भी व्यक्तियों के गिफ्ट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं। तो बस इस स्टेप्स को देख लेना है।

फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड से पैसा ट्रांसफर कैसे करें?

जब हमारे फ्लिपकार्ट में काफी सारे रिवॉल्ट और गिफ्ट प्राप्त होते हैं तब उन्हें रुपया में तब्दील किये जाते है। वर्तमान समय में कई ऐसे फ्लिपकार्ट यूजर है। जिनके अकाउंट पर अधिक पैसे हैं. तो मैं आपको बता दूं कि उस कार्ड के राशि डायरेक्ट खाते पैसा नहीं निकाल सकते हैं। इसके लिए हमें दूसरा तरीका अपनाना होगा. वह है कि फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करेंगे।

तो flipkart में किसी भी समान को चयन करेंगे और बाय करेंगे. Payment method में gift card और upi चुनना करेगे. जितना राशि उस प्रोडक्ट का रहेगा. तो उनमें से गिफ्ट कार्ड से कट जाएगा शेष राशि यूपीआई के द्वारा भुगतान करना होगा।

जब हमारे पास प्रोडक्ट प्राप्त हो जाएगा तब हम उसे प्रोडक्ट को किसी भी कारण से रिटर्न कर देगे. रिटर्न पैसा सीधे हमारे खाते में प्राप्त हो जाएगा. मगर जब हम प्रोडक्ट रिटर्न कर देंगे तो उसी समय flipkart में यूपीआई और बैंक डिटेल्स सबमिट करेगे। तो यह थी एक नया तरीका जिसके माध्यम से Gift कार्ड पैसा वापस लिये जा सकते हैं।

Flipkart gift card balance check कैसे करें?

  • Flipkart अप्प खोले।
  • अब account टैब पर क्लिक करें।
  • Saved card and wellat ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब ऊपर देख सकते हैं कि गिफ्ट कार्ड का पैसा कितना है यानी गिफ्ट कार्ड बैलेंस कितना मौजूद है।

Flipkart gift card se paise kaise nikale?

दोस्तों आपको बता दूं कि गिफ्ट कार्ड पैसा निकाला उतना आसान नहीं है लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं है आज हम आपके साथ एक सरल और आसान तरीका शेयर किए हैं जिनके बारे में काफी कम यूजर को पता है तो बस इसी स्टेप को फूलों करके आप दूसरे विधि से कार्ड का पैसा खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

  • इससे पहले flipkart अप्प खोले।
  • Account टैब पर क्लिक करें।
  • Saved card and wellat ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब gift card ऑप्शन में देखने की कितना पैसा है, इसके बाद home टैब पर क्लिक करें।
  • अब जितना गिफ्ट कार्ड का पैसा है उनसे थोड़ा अधिक राशि का प्रोडक्ट चयन करें।
  • Continue पर क्लिक करें।
  • आपके सामने payment विकल्प आयेगा, तो आपको gift card और upi सिलेक्ट करे।
  • Pay now पर क्लिक करें।

अब आपको पेमेंट भुगतान कर देना है। एक बात आपको बता दूं की जब आपका प्रोडक्ट प्राप्त हो जाए, तो उन्हें 7 दिनों के अंदर कैंसिल कर देना है. तब रिफंड पैसा डायरेक्ट आपके खाते में प्राप्त हो जाए।

इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट में बैंक अकाउंट तथा यूपीआई लिंक करने का विकल्प भी प्रदान किए जाएंगे। तो उसमें बैंक डिटेल सबमिट कर देना है जिसके दौरान रिफंड पैसा आपके खाते में आ पाये। तो यह विकल्प कम ही व्यक्तियों को पता है. जिनके बारे में जान पाये।

फ्लिपकार्ट रिफंड पैसा कितने दिनों में आता है?

ऐसा देखा गया है कि लगभग flipkart uers हैं. जो refund पैसा के बारे में सोचते हैं कि आखिर कितने दिनों में आए, तो मैं आपको बता दूं कि जब आप प्रोडक्ट रिटर्न करते है तब वह प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट डिस्ट्रीब्यूटर पर पहुंचता है. इसके बाद प्रोडक्ट वेरीफाई किए जाते हैं जिस स्थिति में 12 से 24 घंटे लग सकते हैं इसके बाद ही खाते पर राशि/पैसा भेजे जाते हैं।

अंतिम बात :-

आज हम सभी जाने कि फ्लिपकार्ट से गिफ्ट कार्ड का पैसा बैंक खाते में कैसे प्राप्त करें। इसके अलावा रिफंड पैसा कितने दिनों में आता है। जैसा हम सभी को पता है कि फ्लिपकार्ट भारत के लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट है.

जो अपने ग्राहकों को समय-समय पर गिफ्ट कार्ड से लेकर कैशबैक प्रदान करती है हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख से आप gift कार्ड के पैसे सीधे खाते में transfer कर पाए होंगे आप सभी से आशा है कि इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर करें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here