Flipkart से bill या inovice Download कैसे करें 2023

0
73
Rate this post

flipkart se bill kaise nikale : आपका एक और नई पोस्ट में, तो दोस्तों आज कि इस पोस्ट पर जानेंगे कि Flipkart से बिल कैसे डाउनलोड करते हैं वह भी pdf फाइल में, जी हां दोस्तों आप में से काफी ऐसे Flipkart user हैं.

जो आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. क्योंकि जब से करोना महामारी शुरू हुआ है offline शॉपिंग करना कम कर दिया है जिसके परिणाम स्वरुप ऑनलाइन शॉपिंग में grow हुआ है यानि हर कोई घर बैठे प्रोडक्ट मंगाते हैं

जिसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ता है। दोस्तों जैसा आप लोगों को मालूम है कि आज के समय में करोना महामारी चल रहा है जिसके कारण सरकार लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए अनुमति नहीं दे रहा है.

इसी को देखते हुए हमलोग online shopping करना पसंद करते हैं.ऐसे तो आप लोगों को पता ही होगा कि आज के समय में ई-कॉमर्स साइट बहुत अवेलेबल है इसके साथ बहुत से ऐसे भी एप्लीकेशन है.

जिसके माध्यम से हम लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. लेकिन हम लोग वही करते हैं जो आसान लगता है और जल्द से जल्द प्रोडक्ट पहुंचा देता है।

flipkart se bill download Kaise kare?

Flipkart से bill या inovice कैसे download करे 2022 । flipkart se bill download kaise kare
इसीलिए हम लोग फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना पसंद करते हैं और यह इंडिया ई-कॉमर्स साइट भी है इसके कारण Flipkart काफी ज्यादा grow भी कर रहा है, इसका साथ ही साथ इंडिया के किसी भी कोने में प्रोडक्ट को पहुंचा देता है।
यदि आप भी फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट bay किये हैं और उसका बिल नहीं मिला है या फिर भविष्य में कोई प्रोडक्ट बाय किए हैं और अभी बिल देखना चाहते हैं या download करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
तो आज मैं आपको इसी के ऊपर पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं कि अगर आप कोई भी प्रोडक्ट Bay किये हैं और आपको पता नहीं है कि बिल कैसे डाउनलोड करना है या फिर भी inovice कैसे देखना है तो ऐसे में आप इस पोस्ट के help से बड़ी आसानी से उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Payment Invoice क्या है?

अगर आप दुकान से कोई products खरीदते हैं या फिर ऑफलाइन कोई भी सामान खरीदते हैं तो उस समय एक बिल तैयार करके दिया जाता है, जिसमें प्रोडक्ट के बारे मे पूरा डिटेल दिया रहता है यानि bill के माध्यम से आप पता कर पाते हैं कि इस प्रोडक्ट का कितना प्राइस है और कितना टैक्स लगा है
सेम इसी तरह से ऑनलाइन साइट पर भी प्रोडक्ट का बिल तैयार किया जाता है यानि यदि आप किसी भी ई-कॉमर्स साइड से कोई प्रोडक्ट मंगाते है तो उस सामान को खरीदने वाले ग्राहक की पूरी जानकारी होती है। इस inovice की मदद से ग्राहक बाद में उस सामन को return भी कर सकता है, या फिर एक्सचेंज कर सकता है।
अगर कोई products वारंटी में हो तो इस inovice bill के माध्यम से समान को रिपेयर भी करवा सकता है, यदि आपके पास payment inovice या bill नहीं है तो आप उस प्रोडक्ट को रिटर्न या फिर Replica नहीं करवा सकते हैं। 
तो आप में से काफी ऐसे लोग होंगे जो कि ऐमेज़ॉन या फिर flipkart से मोबाइल, वॉच, TV, वाशिंग मशीन या फिर कोई भी समान मंगाते हैं जो कि warranty के तौर पर दिया जाता है.
लेकिन कुछ दिन के बाद सामना खराब हो जाता है जिसके कारण आप चाहते हैं कि इसे return करवाना है या फिर एक चेंज करवाना है लेकिन आपके पास payment inovice पेपर नहीं है।

flipkart se invoice kaise download kare?

यदि आप भी flipkart से पेमेंट inovice या फिर bill , warranty कार्ड डाउनलोड करना चाहते है। तो आज का यह Step आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित होने वाला है.
क्योंकि इस post में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे जिसके माध्यम से आप लाइफ में कभी भी किसी भी shopping साइड यानि किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से bill डाउनलोड कर सकते हैं वो भी सिर्फ 1 मिनट में, यदि उस सामान की इनवॉइस डाउनलोड करना चाहते है ।
Follow The Steps :-
Step 1 :- सबसे पहले फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन या फिर साइड ओपन करें।
Step 2 :- लेफ्ट साइड ( बाय साइड ) 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 3 :- My orders पर click करे।
Step 4 :- अब जिसभी प्रोडक्ट का बिल डाउनलोड करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें।
Step 5 :- अब page को ऊपर करती चाहिये और फिर आपके सामने inovice download का एक Tab दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करें।
Step 6 :- इसके बाद आपके moblie में download होना शुरू हो जायेगा। 
इसी तरह से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बिल डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ-साथ download फाइल में देख सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि इस बिल को print करना है.
तो किसी नजदीकी printed सेंटर पर जा कर करवा सकते हैं। यदि आप कोई और shopping साइट चलाते हैं और उसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो उस साइड का नाम नीचे कमेंट कर सकते हैं।
FAQ
Flipkart bill download PDF
यदि आप बिल पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताएं उसे Follow करके bill को pdf में download कर सकते हैं।
Flipkart से inovice download कैसे करे?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताए हैं उसी तरीका से आप inovice डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप उसे फॉलो करते हैं तो जरूर आप inovice download कर पायेगे।
Flipkart में invoice bill कैसे देखें?
अगर आप inovice bill देखना चाहते हैं तो इसके लिये आपको download करना होगा जिसके बारे मे Step by step ऊपर मिल जाएगा उसके बाद देख पायेंगे।
Flipkart से bill कैसे निकाले?
यदि आप अपने प्रोडक्ट का बिल निकालना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं इसे पहिले आपको डाउनलोड करना है इसके लिए मैंने आपको ऊपर स्टेप में बताये है।
निष्कर्ष :-
तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट फ्लिपकार्ट से इनवॉइस डाउनलोड कैसे करे यदि आप Flipkart se bill kaise nikale से संबधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का हम उत्तर जरूर देने का कोशिश करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here