ixigo से Train टिकट कैसे बुकिंग करें । जानिए नया नियम

0
60
Rate this post

ixigo se train ticket kaise booking kare : देशभर में चल रही ट्रेन को देखते हुए, हर एक देशवासी कहीं ना कहीं टिकट के बारे में सोचते हैं कि आखिर घर बैठे टिकट बुकिंग कैसे करें। यदि आप भी ट्रेन ट्रैवल करते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है इस लेख में भारतीय ट्रेन टिकट बुकिंग करने के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर किये हैं।

भारत रेलवे एक अलग ही अंदाज में देशवासियों को ट्रैवल करने की अनुमति देती है इनकी सुविधा उतनी नहीं है जितनी दूसरे देशों की रेलवे में दी जाती है. लेकिन आम आदमी के लिए और कम कीमत पर भारतीय रेलवे हर एक देशवासियों के दिल में छाए हैं।

आज लोकल से लेकर लॉन्ग चलने वाली हर एक प्रकार की गाड़ियां है. छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक जाने वाली, सड़कों पर तेज रफ्तार कि ट्रेनर मौजूद है. कई शहरों की गलियों से गुजरने वाली नागरिकों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में मदद करती हूं जिनकी रफ्तार और समय की बात की जाए, तो हम उनके बार कुछ भी नहीं कह सकते है।ixigo se train ticket kaise booking kare

तो फिलहाल जानते हैं कि वर्तमान समय में ट्रेन बुकिंग करने के कितने तरीके हैं. क्या घर बैठे बुकिंग कर सकते हैं. तो हम आपको बता दूं कि ट्रेन टिकट बुकिंग करने के दो विकल्प हैं. पहला ऑनलाइन, दूसरा ऑफलाइन, अतः ऑफलाइन में हम अपने नजदीकी स्टेशन जाकर बुकिंग करवा सकते हैं.

ऑनलाइन में हम अपने हिसाब से समय दिन और तत्काल बुकिंग करने की अपील मिलती है, यह हमारे ऊपर निश्चिंत करता है। यदि आपके आसपास रेलवे स्टेशन नहीं है. तो मैं आपको ऑनलाइन ही बुकिंग करने का सजेशन दूँगा।

Ixigo क्या है?

आज के वक्त में, यदि आप ज्यादातर ट्रेन के ट्रैवल करते हैं तो ixigo एप्स के बारे में जानते ही होंगे। यह ऐप इंडिया के सभी रेलवे कि ड्यूल दिखाता हैं और ट्रेन की live लोकेशन बताता है. इसे live train देख सकते हैं. अर्थात हमें अमृत शहर से दिल्ली जाना है तो इस स्थिति में ixigo एप्लीकेशन live दिखाएगा. इसके अलावा अभी के समय में कौन कौन सा गाड़ी है और कितने गाड़ी दिल्ली के लिए रवाना होगी। वो भी बतायाए।

Ixigo एप्लीकेशन हमारे एंड्रॉयड और ios डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इनके मदद से ट्रेन की सभी जानकारी मालूम कर सकते हैं इसके अलावा टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ऐसे तो इंटरनेट पर कई train प्लेटफॉर्म/app आ चुके हैं जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति देती है

लेकिन जो सबसे लोकप्रिय और सरल स्टेप में बुकिंग करने की अनुमति देती हैं वह है ixigo, यह इंडिया के हर एक रेलवे प्लेटफार्म से लेकर लाखों रेलगाड़ी की सीट बुकिंग करने की अनुमति देती है यहां पर अपने अनुसार बुकिंग कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल वायलेट से भुगतान कर सकते हैं।

ixigo se train ticket kaise booking kare?

घर बैठे टिकट बुकिंग करना चाहते हैं. चाहे, आप किसी भी शहर में है और किसी भी जगह जाना चाहते हैं तो 1 ही क्लिक में यात्री का टिकट बुकिंग कर सकते है. Ixigo आपको इन सुविधाओं को प्रस्तुत करता हैं। तो बस इसके लिए इस स्टेप्स को ध्यानपूर्वक देख लेना है. मगर इससे पहले आपको बता दूं कि टिकट बुक करने के लिए या train की लाइव लोकेशन देखने के लिए ixigo एप्लीकेशन आपके फोन मे होना चाहिए।

  • सबसे पहले ixigo अप्प खुलेंगे।
  • मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • अब ऊपर Trains icon/ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • From में डालें, आप किस स्टेशन से जाना चाहते हैं।
  • To में भरे, कहां जाना चाहते हैं।
  • नीचे डेट ऑप्शन पर क्लिक करके आप यह निश्चित कर सकते हैं कि आपको किस दिन जाना है यानी यहां से समय,  तारीख और माह चयन कर सकते हैं।
  • Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ट्रेन का नाम और डिब्बा का प्रकार शो करेगा। तो अपने हिसाब से चयन करें।
  • इसके बाद book पर क्लिक करें।
  • जो व्यक्ति ट्रैवल करना चाहता है यानी जो ट्रेन से जाना चाहता है उसे यात्री का डिटेल्स भरें।
  • Add traveller पर क्लिक करें, यदि एक से ज्यादा व्यक्ति यात्री करना चाहता है, तो नीचे Add traveller का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके उन व्यक्ति का भी डिटेल सबमिट करें।
  • Proceed to pay ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कई मोबाइल wellat शो करेंगे, इसके अलावा एटीएम/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग भी मिलेगा, तो जिस भी मोबाइल wellat का उपयोग करते हैं. उसे चयन करें।
  • उसके बाद बिल भुगतान करें।
  • अब आपको कुछ सेकेंड वेट करना है. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर यूजर आईडी और कैप्चर पूछा जाएगा, तो irctc का I’d डाले।
  • Submit पर क्लिक करें।

अब भुगतान होगा. यह टिकट आपके ixigo एप्लीकेशन पर चला जाएगा। वहां पर यात्रियों का नाम और टिकट बुकिंग सीट शो करेगा। तो उसे download करने के लिए नीचे download E trick पर क्लिक करें।

Ixigo में train ticket कैंसिल करने पर कितना फीस लगेगा?

देखिए, यदि आप कभी भी इस एप्लीकेशन पर टिकट बुकिंग करते हैं और कुछ ही समय के बाद टिकट कैंसिल कर देते हैं तो इसके अनुसार कुछ चार्ज देने होंगे। मगर यह अपने प्लेटफार्म पर यह निष्कर्ष हैं कि यहां पर कैंसिल रिचार्ज 0% है।

अंतिम बात :-

आज हमने सीखा ixigo se train ticket kaise book kare. हमें उम्मीद है कि आप इस लेख से घर बैठे टिकट बुकिंग कर पाए होंगे। आशा है कि दिए गये हर एक जानकारी आज के वक्त में हर एक भारतीय के लिए इंपॉर्टेंट था।

यदि आप एक सच्चे भारतीय हैं तो इस लेख को अपने सभी सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे के साथ साझा करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आप इस स्टेशन से कहां जाना चाहते हैं पोस्ट पसंद है तो स्टार दें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here