मोबिक्विक अकाउंट कैसे डिलीट करें । How to close Mobikwik loan account

0
59
Rate this post
Mobikwik loan account close kaise kare : तो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में, तो आज के लेख में सीखेंगे, मोबिक्विक लोन अकाउंट क्लोज कैसे करते हैं. इसके साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि मोबिक्विक अकाउंट बंद कैसे करते हैं।
दोस्तो हम मे से कोई Mobikwik users है। जो लोन प्राप्त किये हैं. और कहीं ना कहीं हम भी इस एप्लीकेशन मे account बनाये हैं. लेकिन अभी चाहते हैं कि लोन अकाउंट बंद करें, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रहेगा क्योंकि इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप शेयर किए हैं कि कब क्या करना चाहिए।
तो जैसा कि हम सभी को पता है कि आज के समय में हर एक Finance कंपनी online तत्काल loan Apply करने का निर्देश दिया है जिसके help से हम घर बैठ लोन प्राप्त कर रहे हैं.
हालांकि हमने भी मोबिक्विक जैसे ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से ऋृण प्राप्त किए हैं. मगर काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर भी अकाउंट बना चुके हैं. फिर भी ऋृण प्राप्त नहीं हुआ.
मगर ऐसे भी व्यक्ति हैं जो अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट जैसे पर्सनल इंफॉर्मेशन सबमिट कर दिए हैं और कई दिनों तक ऋृण नहीं मिल पाया है और अभी वह चाहते हैं कि हमारा प्रश्न इंफॉर्मेशन हटना है. तो यदि आपका इनमें से कोई भी समस्याएं तो आप बड़ी आसानी से मुक्त कर सकते हैं.
सबसे पहले हम यह देख लेते हैं कि हमने जो लोन प्राप्त किए हैं उसकी EMI payment भुगतन किये है. यदि आप क्लोज कर रहे हैं तो पहले repayment किये हैं यदि हां, तो ठीक है यदि आपने लोन अमाउंट भुगतान नहीं किये है और क्लोज करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है।

मोबिक्विक अकाउंट कैसे डिलीट करें । How to close Mobikwik loan account?

Mobikwik loan close kaise kare
जब हम Mobikwik लोन अमाउंट पूरी भुगतान कर देते हैं तब हमारे मन में यह विचार आते हैं कि हम ऋृण अकाउंट बंद कैसे करे, आपको पता नहीं होगा हम मे से कोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनका लोन अकाउंट बंद नहीं है जिसके कारण हमारे पास कॉल मैसेज कर कर के परेशान कर देते हैं तो ऐसे में हम लोगों  क्लोज करना चाहते है.
आपको बता दूं कि मोबिक्विक डायरेक्ट लोन अकाउंट बंद करने की कोई विकल्प नहीं है यदि आप कभी भी इस तरह का विकल्प खोजते हैं तो आपको कहीं भी नहीं मिलेगा बल्कि हमें करना यही है कि इसे एक मेल सेंड करना है और उसमें अपने रीजन और लोन नंबर बताना है।
स्टेप 1 :- Email/Gmail खोले।
स्टेप 2 :- Compose पर क्लिक करे।
स्टेप 3 :-  To मे fraudalerts@mobikwik.com लिखे।
स्टेप 4 :- Subject में please close my Loan account.
स्टेप 5 :- Compose Email में Dear Mobikwik Team,
I am want to close my Loan account . Reason for closure – I am not interested in Loan account.
Mobile number :-
Email id :-
Loan number :-
Step 6 :- Send बटन पर क्लिक करे।
अब हमारा mail मोबिक्विक टीम तक चला गया है. इसके बाद दुबारा हमरे मेल पर ई-मेल प्राप्त होगा, जिसमें लिखा होगा कि लोन अकाउंट क्लोज हो जाएगा और इसके लिए 12 से 24 घंटे वेट करना है, यदि आपके Mobikwik अकाउंट में किसी भी तरह का issus रहता है तो वह भी रीजन ईमेल के माध्यम से पता चल जाए उसे ठीक करने के बाद ही आपका अकाउंट क्लोज होगा, तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखना है।

Mobikwik account permanently Delete Kaise Kare?

ऐसे कोई मोबिक्विक users है जिन्होंने अभी तक लोन प्राप्त नहीं किए या फिर आपने लोन प्राप्त किए हैं और पूरी पेमेंट कर चुके हैं. फिलहाल आप चाहते हैं कि हमारा पर्सनल इंफॉर्मेशन पर्सनल डॉक्यूमेंट Mobikwik account में ना रहे और इसके लिए अकाउंट परमानेंटली हटना हैं. तो इस स्टेप को फॉलो करें।
  • सबसे पहले Mobikwik account खोले।
  • अब help ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद my account & kyp विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपको Account Deactivation ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Delete/ close my account with Mobikwik चयन करे।
  • इसके बाद no पर क्लिक करे।
  • अब अपना रीजन लिखे। या delete my Mobikwik account permanently लिखकर भेज दे।
अब आपका request ले ली गई है और ट्रिक्स नंबर भी प्राप्त हो गया होगा, 12 से 24 घन्टे के बंद आपका अकाउंट बंद हो जायेगा, यदि 24 घंटे के अंदर अकाउंट बंद नहीं होते हैं तो आप टिकट नंबर के द्वारा दोबारा आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं और कुछ ही समय के बाद अकाउंट क्लोज कर दिए जाते हैं।
अंतिम बात :-
तो दोस्तों उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा क्योंकि हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर कर चुके हैं कि कब आपको क्या करना चाहिए।
तो आप नहीं कर पा रहे हैं तो एक बार दुबारा इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पढ़ने का और समझने का कोशिश कीजिए. हो सकता है इस बार आप आसानी से कर पाएंगे। इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा, तो मैं आप से उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक या व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर कर देगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here