Angel Broking account close :- stock मार्केट में पैसा लगाना सभी चाहते हैं और सभी अलग-अलग broking कंपनी के द्वारा Demat & trading account रजिस्ट्रेशन करते हैं लेकिन खासकर लोग रेफरल के द्वारा erning करना चाहते हैं.
लेकिन काफी समय के बाद उसे पता चलता है कि नहीं Refers के द्वारा अब erning नहीं होगा या फिर किसी कारण से आपके मन में Demat अकाउंट बंद करने का विचार आने लगते हैं।
तो आज के इस पोस्ट पर जानेंगे एंजल ब्रोकर अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं और इसके साथ-साथ यह भी जानेंगे कि डिलीट नहीं होने का कारण क्या हो सकता है.
Angel broking kya hai in hindi ?
एंजल ब्रोकर एक Demat trading अकाउंट है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन Stock को बाय सेल कर सकते हैं यदि आपको इनके बारे में पता था तो ठीक है यदि नहीं पता है तो आप इंटरनेट के माध्यम से और भी विस्तार से जान सकते हैं.
लेकिन फिलहाल जो मैं आपको बताने वाला हूं वह अकाउंट डिलीट करने के बारे मे, आप मे से काफी ऐसे यूजर होगे जो अक्सर सोचते हैं कि एंजल ब्रोकर में बैंक अकाउंट जोड़ते हैं क्या मेरा बैंक अकाउंट से पैसा हमेशा कटेगा या फिर पूरी तरह पैसा गायब हो जाए बिल्कुल ही सही बात नहीं है.
कोई भी broking Team बिना परमिशन का किसी भी बैंक से पैसा नहीं लेता है, यदि आप स्टॉक बाय करते हैं तो ही bank से पैसा कटा सकते हैं और इसके लिए भी आपके परमिशन की जरूरत पड़ती है ।
यदि अब भी आपके मन में कोई भी डाउट है जिसके माध्यम से आप angel broking डीमेट अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं वह भी पूरी तरह से, तो आप स्टेप बाय स्टेप नीचे देख सकते हैं.
क्योंकि मैं आपको यहां पर पूरी जानकारी शेयर किया हूं कि कैसे आपको क्या करना है और यदि एंजल ब्रोकर अकाउंट डिलीट नहीं हो रहा है तो इसका कारण क्या है.
angel broking डीमेट अकाउंट डिलीट कैसे करे । Angel one demat account closing kaise kare?
Step 1 :- तो सबसे पहिले Email open करे।
Step 2 :- Compose पर click करे।
Step 3 :- From में वह Email सेलेक्ट करे जिसके द्वारा angel broking Account open किये हैं।
Step 4 :- To मे Support@angelbroking.com लिखे।
Step 5 :- Subject में please close my Demat account लिखे।
Step 6 :- Compose Email में Dear Angel broking Team,
I am want to close my angel broking Demat and Trading account . Please initiate account closing and send me further ” account closing step ” for below account detail-
Client code :-
Mobile number :-
Email id :-
Reason for closure – I am not interested in trading and demat account
Step 7 :- Send पर क्लिक करे।
इतना करते ही आपके ईमेल पर angel broking Team के तरफ से एक Email आयेगा जिसमे लिखा होगा Dear Mr kumar कि 6 दिन के अंदर आपका demat और trading अकाउंट बंद हो जाएगा और फिर उसके बाद 6 दिन के बाद एक और ईमेल आएगा।
जिसमें close my account का ऑप्शन देखने को मिलेगा यानी अब आपका अकाउंट पूरी तरह delete हो जाएगा और इसके लिए 48 घंटा लगेगा यदि आपको लगता है कि नहीं हमें इसे दुबारा रिओपन करना है तो वहां पर एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप फ़िर से रिओपन करवा सकते हैं।
Demat account बंद नहीं होने का कारण?
आप में से काफी ऐसे Demat & trading account user हैं. जिनका अकाउंट डिलीट नहीं हो रहा है इसका क्या कारण है. चले जानते हैं।
सबसे पहले तो आपको डीमेट अकाउंट open करे पता करे कि आपने कोई stock खरीदा तो नहीं है यदि खरीदा है. तो उसे सेल कर दे।
अब पता कीजिए कि डीमेट अकाउंट या ट्रेंडी अकाउंट में कोई पैसा होल्ड पर तो नहीं है यदि उसमें कोई पैसा है तो उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ले।
आपका अकाउंट बंद नहीं हो रहा है तो यही दो कारण हो सकते हैं तो आप बड़ी आसानी से इन दोनों प्रॉब्लम को सॉल्व करके दोबारा डीमैट अकाउंट बंद करवाने का स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
ऐसे तो मैं आपको ऊपर बता चुका हूं कि आपको क्या करना है फिर भी यदि आप से नहीं हो रहा है तू नीचे कमेंट करके बताएं ताकि अगली पोस्ट में हम आपको कोई और नया तरीका बताएं जिससे आप आसानी से कर पाए।
अंतिम बात :-
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। ऐसे में अगर आप भी किसी और Demat & trading account के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दें।
इसे भी पढ़े :-
- True Balance Account Delete कैसे करे 2023 ( सिर्फ 2 स्टेप मे )
- kreditbee loan account बंद कैसे करे । Kreditbee account delete
- shopee account delete कैसे करे । shopee Permanent अकाउंट डिलीट कैसे करें
- Reddit account delete कैसे करे । Delete Reddit account mobile
- CASHe loan अकाउंट close कैसे करे । How to delete CASHe loan account
- OctaFX क्या हैं । octafx account delete कैसे करे