🤔 PhonePe Gift कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023

0
80
Rate this post

phonepe gift card se paise kaise nikale : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक और नए लेख में, तो आज कि इस लेख में हम जानेंगे कि फोन पर गिफ्ट कार्ड क्या है और उनसे पैसा कैसे निकाले, क्योंकि आप में से काफी यूजर है जिसके account में गिफ्ट कार्ड है।

वर्तमान समय में हर एक मोबाइल यूजर phonepe के बारे में जानते हैं. आज देश भर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल वॉलेट PhonePe है लगभग, आप में से काफी ऐसे व्यक्ति होंगे जिनके PhonePe खाते में गिफ्ट प्राप्त हुआ है।

जिसे आप पैसा में ट्रांसफर करना चाहते है. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होने वाली है। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी शेयर करेगे। की आखिर क्या है मामला।

PhonePe gift कार्ड क्या है?

Phonepe के द्वारा बनाए गए प्रीपेड पेमेंट विकल्प है. इसे हम लोग गिफ्ट कार्ड के नाम से जानते हैं. यह हमारे द्वारा या फ्रेंड फैमिली के द्वारा भेजे गए गिफ्ट होते हैं. जिसे PhonePe गिफ्ट कार्ड कहा जाता है।phonepe gift card se paise kaise nikale

यदि आप भी अपने दोस्तों, फैमिली या रिश्तेदार किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट कार्ड भेजना चाहते हैं तो आसानी से भेज सकते हैं इसके लिए आपको नीचे कमेंट करके बताना होगा ताकि हम एक आर्टिकल आपके बीच शेयर कर पाये।

फोन पे गिफ्ट कार्ड का पैसा बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करें?

दोस्तों, ऐसे कई फोन पर यूजर है जिनके वायलेट में गिफ्ट कार्ड अधिक है. शायद आपके wallet में भी gift या Cashback है. अभी आप चाहते हैं कि उन राशि को सीधे बैंक खाते में प्राप्त करें।

तो मैं आपको बता दूं कि फोन पर डायरेक्ट आपको राशि ट्रांसफर करने की कोई विकल्प प्रदान नहीं करते हैं इसके लिए हमें कुछ अलग तरीका अपना होगा. यानी gift या Cashback के पैसा से gold शेयर खरीदेगे।

उसके बाद उस शेयर को sell कर देगे। जितने के गोल्ड बेचेंगे, वह सीधे हमारे खाते में आ जाएंगे। तो इसकी पूरी प्रक्रिया जाने के लिए नीचे स्टेप दिए गए हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

phonepe gift card se paise kaise nikale?

दोस्तों यदि आप भी फोन पर से गिफ्ट कार्ड का पैसा में बदलना चाहते हैं अर्थात गिफ्ट कार्ड का पैसा खाते में प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए फोन पर डायरेक्ट कोई विकल्प प्रदान नहीं किया है. अतः हमे एक नया तरीका अपनाया होगा जिसके द्वारा कुछ ही मिनट में कार्ड के राशि पैसा खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले PhonePe ऐप्स खोलें।
  • ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब view all payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Gift कार्ड में manage ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब देखेंगे कि गिफ्ट कार्ड में कितने पैसे हैं, इसके बाद होम बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे रुपये टैब पर क्लिक करें।
  • Gold ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब one time विकल्प चयन करें।
  • जितने गिफ्ट कार्ड में पैसे थे, वह पैसा दर्ज करें।
  • Proceed पर क्लिक करें।
  • दुबारा proceed to pay पर क्लिक करें।
  • Cashback/Gift card ऑप्शन चयन करे।
  • Pay पर क्लिक करे।
  • अब दुबारा gold विकल्प पर क्लिक करें।
  • नीचे Manage your locker पर क्लिक करें।
  • आपके सामने current पैसा शो करेगा। तो उसे ध्यान से देख ले। इसके बाद sell gold ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जितना मौजूद राशि है. उतना भरे।
  • Sell पर क्लिक करें।
  • confirm पर क्लिक करें।

अब आपके खाते में पैसा प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा कि आपका पैसा इतना रुपया खाते में प्राप्त हुआ है तो इसी तरीका से आप किसी भी गिफ्ट कार्ड को पैसा में बदल सकते हैं।

फोन पर कैशबैक को बैंक खाते में ट्रांसफर कैसे करें?

आज के वक्त में बहुत सी कंपनी है जो अपने कस्टमर को कैशबैक प्रस्तुत करती है। इसके अलावा फोन पर भी आपने ग्राहकों को Cashback देती है. यदि आपके फोन पर अकाउंट में कैशबैक राशि हैं और आप उन्हें निकालना चाहते हैं यानी आप डायरेक्ट खाते में भेजना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको कुछ विकल्प फूलों करना होगा. सबसे पहले आपको फोन पर ऐप्स खोलना होगा. अब नीचे रुपये टैब पर क्लिक करना होगा, इसके बाद गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है, जितने भी कैशबैक है उतना अमाउंट डालना होगा, अब कैशबैक एवं गिफ्ट कार्ड ऑप्शन select करना है और पेमेंट भुगतान कर देना है,

आपके कैशबैक पैसे से gold शेयर खरीद चुका है, अब हमें इस सेल करना होगा, तो दोबारा हमें गोल्ड ऑप्शन में क्लिक करना है और जितने तत्काल शेष बचे हैं. उतना अमाउंट को डालें और सेल ऑप्शन पर क्लिक करें। अब वह पैसा डायरेक्ट आपके खाते में प्राप्त हो जाएगा।

अंतिम बात :-

आशा करते है कि आज का phonepe gift card se paise kaise nikale यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा। यदि आप फोन पर यूजर्स हैं तो आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट था.

उम्मीद है कि दियें गये हर एक स्टेप आपके लिए helpful रहा होगा और आप जरूर गिफ्ट कार्ड का पैसा अपने खाते में प्राप्त कर पाए होंगे. हम आपको एक सरल भाषा में जानकारी दे पाए. आपसे रिक्वेस्ट यही करते हैं कि इस लेख को अपने सोशल मीडिया के द्वारा दोस्तों तक शेयर करें और जितना हो सके स्टार दे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here