Facebook story से English song कैसे हटाये

0
56
Rate this post

Facebook se English song kaise hataye : आज की इस लेख में जानेंगे, फेसबुक स्टोरी में हिंदी सॉन्ग कैसे लगाते है, जी हां दोस्तों, यदि आपके फेसबुक स्टोरी में पसंद हिन्दी songs नहीं आ रहा हैं. जिसके कारण आप कई दिनों से प्रभावित हैं कि अब स्टोरी में इंग्लिश गाना शो कर रहा है।

जिस कारण से में आप story नहीं लग पा रहे हो। परन्तु आपने कई बार सर्च करने भी कोशिश किए होंगे मगर आपके सामने  भोजपुरी, ना ही हिंदी, ना ही मराठी, ना ही तेलुगू कोई भी सॉन्ग नहीं आया होगा। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

ऐसे तो हर किसी को पता है कि आज के दैनिक जिंदगी में हर कोई अपना पर्सनल फोटो, वीडियो स्टोरी के माध्यम से दिखाना चाहता हैं कहीं ना कहीं हम भी अपने दोस्तों, फैमिली, रिश्तेदार को स्टोरी के माध्यम से ट्रैवल, पार्टी, फंक्शन या कहीं जा रहे हैं, उनका फोटो वीडियो स्टोरी में लगाते हैं।

Facebook hindi songs not showing?

यदि आप Facebook account उपयोग करते हैं मग़र फेसबुक स्टोरी में इंग्लिश सॉन्ग शो कर रहा है जिससे आप काफी निराश है तो आप निश्चित रहिए, हालांकि यह कुछ सेटिंग खराब हो जाने के कारण या लोकेशन चेंज होने के प्रस्तुत में होता हैं जिस स्थिति में ऐसी मुश्किलें आती है तो फिलहाल इसका एक ही सॉल्यूशन है उनके बारे मे निचे बताये है।

Facebook story में हिंदी song कैसे लगाये?

लगातार हमारे पास users के कमेंट आ रहे थे कि हम जब भी फेसबुक में स्टोरी लगते हैं तो वहां पर हिंदी सॉन्ग नही है इसके अलावा हमने यूट्यूब पर भी काफी सारे क्वेश्चन पूछे गए, तो इसीलिए हमने सोचा क्यों ना लेख के माध्यम से उनके बारे में बताया जाए.

तो सबसे पहले फेसबुक ओपन करें। स्टोरी विकल्प पर क्लिक करें. अब मनपसंद फोटो वीडियो चयन करें, सॉन्ग ऑप्शन पर क्लिक करके हिंदी सॉन्ग सर्च करें, इसके बाद आपके स्टोरी में हिंदी सॉन्ग लग जाएंगे। यदि आपके फेसबुक में हिंदी सॉन्ग का विकल्प नहीं आ रहा है इसके बदले इंग्लिश सॉन्ग आ रहा है तो उनके बारे में हम आपको नीचे बताएं हैं कैसे सॉल्व करना है।

Facebook में English song क्यों देखाई देता है?

तो मैं आपको बता दूं कि ये दो कारणों से आता है पहला कारण के हम फेसबुक में कुछ सेटिंग छेड़ देते हैं या गलत विकल्प चयन कर लेते हैं, दूसरी कि जब हम फेसबुक ओपन करते हैं इसके बाद location allows करने का विकल्प आता है तब हम गलत लोकेशन पर चालू कर देते हैं।

इस स्थिति में भी हमारे फेसबुक स्टोरी में इंग्लिश गाने शो करते है। लेकिन हमारे डिवाइस वेरिफिकेशन ना होने के कारण भी ऐसी परेशानियां होती है. इनका सॉल्यूशन है जिनके बारे में नीचे बताये गये हैं।

Facebook se English song kaise hataye?Facebook se English song kaise hataye

यदि आप English songs से परेशान है. जिनके कारण स्टोरी नहीं लग रहे हैं. तो इस स्टेप्स में सॉल्व कर लेंगे। बस इसके लिए आपको एक बार फेसबुक क्लियर डाटा कर लेना हैं। दूसरी बात की प्ले स्टोर खोले, फेसबुक लिखकर सर्च करें, अब आपके सामने फेसबुक अपडेट ऑप्शन आएगा, तो उसे अपडेट कर ले। यदि डिवाइस वेरिफिकेशन का ऑप्शन पेंडिंग दिखा रहा है तो वहां पर डिवाइस वेरिफिकेशन भी कर ले।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग खोलें।
  • अब ऐप्स सेटिंग सर्च करें।
  • उसे पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फेसबुक एप्स चयन करें।
  • अब फेसबुक में storage ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लियर डाटा, ऑल क्लियर डाटा पर क्लिक करें।
  • Mobile में Facebook app खोले।
  • Story ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिन भी फोटो को लगाना चाहते हैं, उन फोटो को चयन करें।
  • इसके बाद सॉन्ग ऑप्शन पर क्लिक करके सॉन्ग सेलेक्ट करें।

अब आपके सामने में यहां पर हिंदी सॉन्ग शो करने लगेंगे। साथ ही साथ ऊपर सर्च बर पर क्लिक करके किसी भी सॉन्ग को खोज सकते हैं। इसके अलावा इंडिया में चलने वाले जितने भी सॉन्ग है उन सभी सॉन्ग को सर्च कर सकते हैं.

चाहे वह भोजपुरी हो, हिंदी हो, मराठी हो, तेलुगु हो या किसी भी भाषा का सॉन्ग क्यों ना हो। यदि दुबारा English song आता है या यह ऑप्शन नहीं हटा है तो इसका दूसरा सॉल्यूशन यही है कि आप फेसबुक एप्लीकेशन डिलीट करे और दोबारा इंस्टॉल करें।

निष्कर्ष :-

आज हमने सीखा फेसबुक में हिंदी सॉन्ग कैसे लगाते हैं और फेसबुक स्टोरी में हिंदी सॉन्ग ऑप्शन कैसे लाये। इसके अलावा जो सबसे ज्यादा प्रॉब्लम था वह इंग्लिश सॉन्ग हटाने के बारे में। आशा करते है कि इस लेख के माध्यम से सॉल्व कर पाए होंगे। आपसे रिक्वेस्ट है कि नीचे कमेंट करके बताएं कि आप कौन सा सॉन्ग अपने स्टोरी में लगाना चाहते हैं और हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप से जुड़े तथा स्टार दें।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here