PhonePe से बैंक Statement कैसे निकाले 2024

0
82
Rate this post

phonepe se bank statement kaise nikale :- बैंक का प्रॉब्लम हर किसी को है आज कई खाताधारक है जो परेशान है हम में से काफी यूजर है जो बैंक का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं और pdf निकालना चाहते हैं। लेकिन हम बैंक नहीं जाना चाहते हैं नहीं पासबुक को अपटूडेट करना चाहते हैं. सिर्फ घर बैठे पता करना चाहते हैं। मगर ऐसे कई न्यू खाता धारक है जिनको उनके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। तो आज हम phonepe से बैंक स्टेटमेंट निकालना सीखेंगे।

देशभर में चल रही मोबाइल वॉलेट को देखते हुए. आज लगभग देशवासी इनका इस्तेमाल करते हैं। हम जैसे लाखों व्यक्ति फोन पर के माध्यम से बिल भुगतान करते हैं. मोबाइल रिचार्ज करते हैं। इसके अलावा एक दूसरे के खाते में पैसा भी ट्रांसफर करते हैं। ऐसे तो उनके बारे में काफी कुछ आपको पता होगा।

मगर जो सबसे जरूरी बात है वह बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के बारे में, हालांकि यह निकलना भी उतना ही आसान है. जितना आप अपने खाते का balance चेक करना, देखिए phonepe हमें सिर्फ पैसा भेजना या प्राप्त करने की ही सुविधा नहीं देती है इसके अलावा कई फीचर प्रस्तुत करती है। जिनके बारे में लगभग फोन पर यूजर को पता ही नहीं है।phonepe se bank statement kaise nikale

तो मैं आपको सिंपल भाषा में बताने की कोशिश करता हूं फोन पर के माध्यम से आप इंश्योरेंस देख सकते हैं और ले सकते हैं, मूवी बुकिंग कर सकते हैं, ट्रैवल टिकट रूम बुकिंग कर सकते हैं. जो वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। फिलहाल अब जान लेते हैं कि आखिर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको फोन में phonepe इंस्टाल होना चाहिए और फोनपे में कोई भी बैंक खाता लिंक होना चाहिए। यदि आप पहली बार फोनपे के बारे में सुन रहे हैं. तो मैं आपको कहूंगा की सबसे पहले फोन पर इंस्टॉल कर ले और किसी भी खाते से लिंक कर ले इसके बाद इस स्टेप को फॉलो करें।

phonepe se bank statement kaise nikale?

क्या फोनपे के द्वारा खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं इनका पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं अन्यथा लेनदेन हिस्ट्री देखना चाहते हैं. मगर इससे पहले आपको statement में खाते को link करना होगा. तो यह स्टेप आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

  • सबसे पहले phonePe खोले।
  • चेक balance ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब bank statements विकल्प पर क्लिक करें।
  • Get started पर क्लिक करें।
  • Register with OTP पर क्लिक करें।
  • OTP दर्ज करे और submit पर क्लिक करें।
  • अब अपना बैंक चयन करें।
  • इसके बाद आपके बैंक और मोबाइल नंबर वेरीफाई करेंगे।

जैसे ही सत्यापित हो जाते हैं तब आप अपने खाते का लेनदेन देख सकते हैं और फोन में save कर सकते हैं। यहां पर आपको 3 महीने तक का history दिखाई देगे। हालांकि आप में से कई खाता होगें. जो अभी सोच रहे होंगे कि खाता लिंक नहीं हो रहा है या फिर हमारे खाते के आगे एक्टिव का विकल्प नहीं है बल्कि नोटिस का ऑप्शन है.

Phonepe में बैंक statement Active नहीं हो रहा है?

तो मैं आपको बता दूं कि यदि आपके बैंक खाते के बगल में नोटिस का ऑप्शन आ रहा है तो इसका मतलब है कि यह बैंक फोन पर के स्टेटमेंट लॉन्च नहीं हुए हैं जिन कारणों से यह विकल्प शो करता है तो ऐसे मामले में आपको कुछ दिन और वेट करनी होगी. जब तक PhonePe और आपके बैंक दोनों एक दूसरे के साथ जुड़ ना जाये।

अंतिम बात :-

आज हमने सीखा (phonepe se bank statement kaise nikale) फोन पर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले. इसके अलावा टिकट बुकिंग, इंश्योरेंस और कई फायदे के बारे में पता चला, हालांकि आप पोस्ट को शुरू से अंत तक देखे होंगे. तो आपको फोनपे की गई फीचर के बारे में मालूम चला होगा.

हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होगा और आप इनके माध्यम से स्टेटमेंट निकाल पायें होगें। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे के साथ साझा करें और आप अपने Telegram/व्हाट्सएप से जुड़े ताकि लेटेस्ट जानकारी आपको सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त होते रहे तथा स्टार देना ना भूले।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here