Jar App से पैसे कैसे निकाले 2023 । सिर्फ 2 मिनट Paytm

0
59
Rate this post

Jar App se paise kaise nikale :- स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में, तो दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेंगे jar एप्लीकेशन से withdraw के बारे, जी हाँ दोस्तों आप मे से कोई ऐसे users हैं.

जो jar से गोल्ड बाय किए थे. जिसे आप बेचना चाहते हैं. लेकिन आप ग्राम मे बेच नहीं पर रहे हैं या बैंक अकाउंट लिंक नहीं कर पा रहे हैं. तो इस लेख मे इनके बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं कि कैसे आपको क्या करना है और कितने दिनों में Payments आता है यह भी जाएंगे।

जैसा कि सभी को पता है कि जब भी हम किसी erning एप्लीकेशन को यूज करते हैं. तों withdraw हो जाता हैं जिसके फलस्वरूप हम निकाल भी पाते हैं हालांकि जार भी इस तरह का फीचर दिया है जिसके जरिए हम निकाल सकते हैं.

मगर हमारे पास फोन पर, गूगल पर या किसी भी मोबाइल वायलेट का यूपीआईडी होना चाहिए यदि है तो ठीक है अगर नहीं है तो आप किसी भी व्यक्ति का लिंक कर सकते हैं. मैं आपको बता दूं कि jar में जितने भी अमाउंट है वह डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट मे Transaction नहीं कर सकते हैं इससे UPI में ट्रांसफर कर सकते हैं।

जार ऐप से पैसे कैसे निकले । Jar App se paise kaise nikale?

Jar App se paise kaise nikale

दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि jar एक गेमिंग और erning एप्लीकेशन है. इसके साथ Invest एप्लीकेशन भी हैं दूसरा कि हम गोल्ड खरीद कर भी रख सकते हैं इसके अलावा प्रतिदिन इन्वेस्ट करके भी money एकत्रित कर सकते हैं.

इसके बाद में withdraw कर सकते हैं. परंतु ऐसे कोई यूज़र है जिसे transfer करने में मुश्किल हो रहा है. तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप इससे पैसा निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले jar एप्लीकेशन को अपडेट कर लीजिये. क्योंकि जो मैं आपके साथ शेयर करने वाला ही सकता है वह विकल्प शो करे।

  • सबसे पहले jar app को खोले।
  • 3 लाइन पर क्लिक करे।
  • Withdraw saving ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जितना Amount है उसे enter करे।
  • Withdraw savings ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Yes Sell anibal  ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Add new upi id विकल्प पर क्लिक करे।
  • अपना phonePe!, Paytm या अन्य mobile wallet का UPI ID डाले।
  • अब verify and add ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद UPI ID चयन करे।
  • Withdraw savings ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Confirm and withdraw बटन पर click करे।

इसके बाद आपका पैसा withdraw हो जाएगा और कुछ ही समय के बाद आपके यूपीआई में प्राप्त भी हो जाएगा तो इसी तरीका से आप कभी भी withdraw कर सकते हैं और जितना चाहे उतना निकाल सकते हैं यह डिपेंड करता है कि आपके jar अकाउंट में कितना है चाहे वह सोना खरीदे हैं या फिर गेम खेलें।

अंतिम बात :- तो दोस्तों उम्मीद करते है आज का Jar App se paise kaise nikale  यह Article आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. आप से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर कर दे और हां नीचे कॉमेंट करके बताएं कि आपने इस एप्लीकेशन से कितना पैसा कमाए और कितना withdraw किए।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here