Zupee से पैसा कैसे निकाले 2024 ( सीधे बैंक खातों)

0
84
Rate this post

Zupee Se Paise kaise nikale -:  लूडो खेलना सभी को पसंद है और इसके साथ-साथ मनोरंजन भी हो जाता है इसके अलावा लूडो खेल कर पैसा भी कमा लेते हैं यदि आपको इनके बारे में पता है कि लूडो खेल कर कैसे पैसा कमाए जाते हैं तो ठीक है यदि नहीं है तो इनके बारे में इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे आर्टिकल वीडियो मिल जाएंगे जिसके माध्यम से सीख सकते हैं फिलहाल इस पोस्ट में जानेंगे.

Zupee & Ludo supreme gold से पैसा कैसे निकालें?

आज के समय में काफी सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो ऑनलाइन लूडो खेल कर पैसा कमा रहे हैं और आप उनमें से एक हैं लेकिन आप मे से काफी ऐसे व्यक्ति थे जो इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे कि आखिर इस ऐप्लिकेशन से पैसा कैसे निकालें और कितने दिनों में पैसा मिलेगा और क्या हम phonePe, गूगल पर, Paytm पर पैसा ले सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट जोड़ना होगा तो इन सभी सवालों के बारे में हम आपको ऐसी पोस्ट में शेयर करने वाले हैं।
Zupee Se Paise kaise nikale
जैसा हम सभी को पता है कि जब भी किसी गेम से पैसा Winning करते हैं तू जीते हुए पैसा को निकालने के लिए पूरा जी जान लगा देते हैं, क्योंकि हमारे मन में सिर्फ यही ख्याल आता है कि आखिर मैंने तो इस एप्लीकेशन से पैसा कमा लिया, लेकिन इससे निकाले कैसे, तो आप बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।
मैं आपको बताता हूं आप इन दोनों में से किसी भी एप्लीकेशन से पैसा निकालना चाहते हैं तो वही पैसा निकाल सकते हैं जो आपने जीते हैं Ludo supreme से Min ₹60 से ₹25,000 तक निकाल सकते हैं. यही बात करूं Zuppe कि तो यहां से आप 1 रुपया से लेकर ₹25,000 तक निकाल सकते हैं.

Zupee Games क्या हैं।

Zupee एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिससे supreme gold के नाम से भी जानते हैं. जैसा हम सभी को मालूम है पहले के समय में लूडो खेलने के लिए दो से चार व्यक्ति का आवश्यक होता था लेकिन आज के समय में एक व्यक्ति और दूसरे ऑनलाइन व्यक्ति के साथ गेम खेल सकते हैं, ऑनलाइन लूडो खेल कर मनोरंजन के साथ ही साथ पैसा भी कमा लेते हैं तो ऐसे में अगर आप भी इस एप्लीकेशन से पैसा कमाए हैं और उसे चाहते हैं कि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें. तो आप एक सही पोस्ट देख रहे हैं।

Ludo supreme gold से पैसा कैसे निकाले?

  • Zupee open करे 
  • Wallet पर click करे। 
  • Winning Balance के साइड में Withdraw का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप अमाउंट डालें। पहले बार निकाल रहे हैं तो ₹1- ₹25000 तक withdrawal कर सकते हैं Min ₹60, Max 25000
  • अब आपके सामने 2 option दिखाई देगे। पहला UPI id दूसरा Bank account तो जिस भी माध्यम से पैसा निकालना चाहते हैं वह चयन करें।
  • OK पर click करे। 
अब आपके सामने सक्सेसफुल का एक नोटिफिकेशन शो करेगा उसके नीचे आपको यह भी शो करेगा आपका पैसा कट हो चुका है तू जिस भी माध्यम से आप पैसा withdrawal किए हैं वहां पर जाइए और History चेक कीजिए,
वहां पर पैसा आ चुका होगा यदि आप फोन पर पेटीएम या गूगल पर का यूपीआईडी डालते हैं तो वहां पर भी आपको नोटिफिकेशन मिल गया होगा यदि आप बैंक अकाउंट ऐड किया होंगे तो भी आपको बैंक अकाउंट में पैसा आ चुका होगा तो इसी तरह से आप इस एप्लीकेशन से पैसा निकाल सकते हैं.
लेकिन आप में से काफी ऐसे न्यू यूजर है. जो कि लूडो supreme के बदले Zupee एप्लीकेशन डाउनलोड किए हैं यह लूडो सुप्रीम का ही एप्लीकेशन है बल्कि इसका नाम चेंज करके Zuppee रख दिया है और ऐसे में काफी लोग इस एप्लीकेशन को यूज कर रहे हैं तो यदि आप इस एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर Zupee से पैसा कैसे निकाले तो नीचे स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।
Zupee Se Paisa Kaise nikale ?
  1. Zupee app open करे। 
  2. ऊपर में wallet के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. Amount डाले। 
  5. UPI ID या Bank account सेलेक्ट करे। 
  6. Confirm करने के लिए OK पर click करे। 
  7. OK पर click करे।
ध्यान :- यदि आप लूडो सुप्रीम या चुप्पी से पैसा निकाल रहे हैं तो सबसे पहले आपको बता दूं कि वही पैसा निकाल सकते हैं जो आपने Winning किये हैं यानी जीते हुए ही पैसा आप निकाल सकते हैं और आपको बता दूं पैसा निकालने के लिए आप पेटीएम, Google pay, phonePe तथा BHIM UPI या बैंक का सहारा ले सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होता है ऐसे में अगर आप भी इस तरह का और एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर उस एप्लीकेशन से पैसा कैसे निकाले, तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम अगले पोस्ट में उसके बारे में विस्तार से शेयर कर पाए और हां इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी अपने तरीके से अपने मोबाइल में पैसा निकाल सकते हैं।
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here