Fiverr Account डिलीट कैसे करें । Prematurely

0
73
Rate this post

fiverr account delete kaise kare : आज की इस लेख में जानेंगे fiverr अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं जी हां दोस्तों यदि आप भी fiverr साइट पर अकाउंट बनाए हैं और अभी आप सोच रहे हैं कि इस अकाउंट को बंद कैसे करे. तो आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाइए क्योंकि हम आपको आसान सा तरीका बताने वाला हूं ताकि आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट बंद कर पाएंगे.

दोस्तों जैसा हम सभी जानते हैं कि आज के समय में पैसा ही हमारे जिंदगी को चेंज कर सकता है और आने वाले समय में पैसा ही हमारे लाइफ में काफी अहमियत रखेगा. तो ऐसे में पैसा कमाना बहुत ही जरूरी है ताकि आने वाले समय में हम अपनी जरूरतों को आसानी से पूरी कर पाएंगे लेकिन हम आपको यह सब क्यों बता रहे हो.

fiverr account delete kaise kare

fiverr account delete kaise kare
क्योंकि जो आप साइड ओपन किए हैं इसके द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं यदि आपको इनके बारे में पता था तो ठीक है यदि नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि यहां पर आपको अपने स्किल अनुसार प्रोफाइल करैक्टर करना होता है और उस प्रोफाइल में आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन करना होता है.
अपने स्किल के अनुसार क्लाइंट को वर्क पूरा करके देना होता है और फिर उस क्लाइंट भुगतान करता है और आज के समय में इस प्लेटफार्म पर कॉफी क्लाइंट का डिमांड है तो यदि आपको पता है कि इस प्लेटफार्म से कितना पैसा कमा सकते हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं इस प्लेटफार्म पर लोग लाखों से करोड़ों रुपया कमा रहे हैं और आने वाले समय में और भी कमा सकते हैं.
मगर हम आपको यह बिल्कुल भी नहीं बताने वाली है कि पैसा कैसे कमाना है क्योंकि आप इनके बारे में जानते हैं और इंटरनेट पर काफी वीडियो आर्टिकल पढ़ चुके हैं तो मैं आप से यही अनुरोध करूंगा कि इस लेख में हम आपको इसका अकाउंट निष्कर्ष कैसे करें इनके बारे में बताने वाले हैं।
अकाउंट बंद करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहला तो आप ईमेल के द्वारा भी कर सकते हैं दूसरा ऑफिशल साइट के द्वारा भी अकाउंट बंद कर सकते हैं आप को इनमें से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है और फिर अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं तो हम आपको इन दोनों के बारे में आसानी से बताने का कोशिश करते हैं.
दोस्तों आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि आपके फाइबर में जितने भी पैसे हैं उस पैसा को सबसे पहले निकाल लेना है और इसके बाद फाइबर अकाउंट क्लोज करने का आवेदन कर सकते है यदि आपका पूरा किलियर है तो आप नीचे स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं.

fiverr account delete कैसे करें?

  • सबसे पहले फाइबर ऑफिशियल साइट ओपन करें.
  • अपने ईमेल द्वारा लॉगिन करें.
  • ऊपर के राइट साइड में प्रोफाइल पिक्चर दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
  • अब सेटिंग Tab पर क्लिक करें.
  • Choose a reason कोई भी रीजन सेलेक्ट करें. 
  • Deactivate account पर click करे। 
इतना करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा अब आपको कुछ नहीं करना है. यदि आप fiverr में लॉग इन नहीं हो पा रहा है तो आपको करना यहीं है कि एक ईमेल सेंड करना है जिसके द्वारा Fiverr अकाउंट open करवा सकते थे।
 

Email के द्वारा फाइबर अकाउंट डिलीट कैसे करें? 

Step 1 :- तो सबसे पहिले Email open करे। 
 
Step 2 :- Compose पर क्लिक करे। 
 
Step 3 :- From में वह Email सेलेक्ट करे जिसके द्वारा fiverr Account open किये हैं। 
 
Step 4 :- To मे info@fiverr.com लिखे।
 
Step 5 :- Subject में please close my fiverr account लिखे। 
 
Step 6 :- Compose Email में  Dear fiverr Team,
 
I am want to close my fiverr profile account. Please initiate account closing and send me further, Reason for closure – I am not interested in fiverr app या site. 
 
Step 7 :- Send पर क्लिक करे.
 
इतना करते हैं आपको 24 घंटे तक वेट कर लेना है क्योंकि जब तक आप का इमेल fiverr टीम तक नहीं पहुंच जाये और पढ़ ना ले, तब तक आपका अकाउंट क्लोज कर सकता हूं तो यदि आपका अकाउंट क्लोज हो चुका है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी अपना fiverr account डिलीट कर सकते हैं.
 
अंतिम बात :
 
तो आज का (fiverr account delete kaise kare) यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इसी तरह का और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे comments करके जरूर बताएं ताकि हम आपको इसी तरह का आर्टिकल अपडेट करते रहें.
Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here