sbi yono account delete kaise kare : आज की इस पोस्ट में जाने की yono sbi बैंक अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं, यदि आप इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे और आपको कहीं भी एक सही जानकारी नहीं मिला है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला हैं।
Beneficiary अकाउंट डिलीट हो जाए इसके लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे तभी आप कर सकते हैं और इसके बाद आप किसी भी मोबाइल में लॉगिन करे।
यदि आप भी एसबीआई बैंक यूजर है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आप मे से काफी बैंक ग्राहक हैं जो नेट बैंकिंग के बारे में जानते हैं या सोच रहे हैं ऐसे में आप जाते हैं कि Beneficiary अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करे, तो इसके लिए क्या करना होग.
Beneficiary डिलीट करने के कई रीजन हो सकते हैं हो सकता है कि आप किसी दूसरे मोबाइल में लॉगिन करना चाहते होंगे, या हो सकता है कि आपका वह मोबाइल नंबर खो गया हो और इसके बाद आप किसी न्यू मोबाइल में लॉगिन करना चाहते हैं.
sbi yono account delete kaise kare?
Follow The Steps :-
स्टेप 1 :- सबसे पहले sbi yono को ओपन करें।
स्टेप 2 :- Username id और password डाल कर login करे।
स्टेप 3 :- Yono pay विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4 :- Bank Account विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 5 :- Beneficiary अकाउंट पर टैब करे।
स्टेप 6 :- Delete बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 7 :- Ok बटन पर क्लिक करे।
तो इसी तरीका से yono account डिलीट कर सकते हैं उम्मीद है यह छोटा सा आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा क्योंकि आप में से काफी ऐसे बैंक यूजर थे जो इसी टॉपिक पर रिसर्च करे थे. इसी लिए हमने सोचो क्यों ना लेख के अनुसार बताये जाये।
आप इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे तो आज के बाद इस तरह का लेख सर्च करना बंद कर सकते हैं क्योंकि हम आप को उनके बारे में पूरी जानकारी शेयर कर दिये है यदि आपके मन में कोई भी सवाल है. तो नीचे comments करके बताये।
इसे भी पढ़े :-
- Kotak Demat account closure online
- Gamezy account delete prematurely
- Angel broking account closure in hindi
- Coinswitch account delete कैसे करे.
हम सभी को पता है कि एसबीआई एक सरकारी बैंक है और आज के समय में हर बैंक अपने कस्टमर को कुछ ना कुछ अपडेट देते ही रहते हैं और आप में से काफी ऐसे yono यूजर हैं जो कि एक सुरक्षित भरोसेमंद बैंक के ग्राहक हैं क्योंकि आज के समय में हर कोई अपने से ज्यादा अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं.
अंतिम बात :-
तो नीचे कमेंट करके बताएं ताकि हम अगले पोस्ट में उनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करता है और आप सब से अनुरोध है कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों या फिर फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर करे।