winzo में kyc कैसे करे 2023 । नया तरीका

0
79
Rate this post

winzo me kyc kaise kare :- स्वागत है आपका एक और एक न्यू पोस्ट में, तो दोस्तों आज के इस लेख में जानेंगे winzo मे Full केवाईसी कैसे करते हैं. जैसा आप सभी को पता भी होगा winzo से पैसा निकालना के लिए verification होना चाहिए।

यदि आप एक न्यू यूजर हैं तो आपको यह करना बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि अब हर एक services मे इस updated ला दिया है जिस तरह से विभिन्न विभागों में pan card और आधार लेते थे उसी तरह अब Fantasy game मे भी इस फीचर लॉन्च किया है इससे यहि होगा कि यूजर के बैंक अकाउंट पैन कार्ड तथा आधार कार्ड के वेरिफिकेशन किए जाए. जिससे सही व्यक्ति के अकाउंट में पैसा प्राप्त हो सके।

आपको तो पता ही होगा कि winzo क्या है और यह कैसे काम करता है तो हमे यहां पर बताने की जरूरत नहीं है. पहले हम केवाईसी वेरीफिकेशन की बात कर लेते हैं तो हम आपको बता दूँ कि winzo का Privacy यानि नियम है कि वही व्यक्ति केवाईसी के लिए अप्लाई कर सकता है जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो, इसके बाद आधार कार्ड होना अनिवार्य है अन्यथा winzo रिजेक्ट कर देगा. 

winzo me kyc kaise kare

हमने देखा है कि ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो काफी समय से आधार वेरीफाई कर रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी रिजेक्ट होता चला जाता है इसके भी यही कारण है.

इसके बावजूद एक और कारण हो सकता है जिस व्यक्ति का आधार कार्ड या pan कार्ड सबमिट कर रहे हैं उस व्यक्ति का winzo में नाम मेच नहीं होने के संबंध में भी रिजेक्ट कर हो जाते हैं इन सभी बातों को अवश्य ध्यान में रखें।

winzo me kyc kaise kare 2023?

हमारे पास एक users के कॉमेंट आए थे क्या हम इसे घर बैठे कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप इसे अपने स्वयं मोबाइल से कर सकते हैं बस आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और जिसमें आप winzo इस्तेमाल करते हैं उसी से कर सकते हैं।

बस आपको कुछ इंपोर्टेंट बातें ध्यान में रखनी है जो ऊपर बता दिया है तो फिलहाल आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। यदि आप जल्द वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं तो आधार में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए इससे यही होगा कि एक से 2 मिनट में वेरिफिकेशन हो जाएगा।

  • सबसे पहले Winzo अप्प खोले।
  • अब नीचे refer टैब पर क्लिक करे।

 

  • Withdraw now पर क्लिक करे।
  • आधार ऑप्शन पर click करे।
  • Aadhar card का पूरा नंबर दर्ज करे।
  • इसके बाद कोड भरे।

  • Next पर क्लिक करे।
  • अब आपके नंबर पर OTP आयेगा, उसे डाले।
  • Continue पर क्लिक करे।
  • 6 अंक का pin डाले।
  • Continue पर क्लिक करे।

अब आपका कार्ड लिंक हो जायेगा. इसी तरह से आप pan card verify कर सकते हैं. अगर इस step में कई ऑप्शन नहीं कर पाये होगा. पहला OTP प्राप्त नहीं हुआ है इसके कारण है कि आपके आधार से सक्रिय moblie नंबर लिंक नहीं है.

दूसरा की 6 अंक का passcode पता नहीं होगा. तो इस परिस्थिति में Forgot pin पर क्लिक करे। आधार नंबर दर्ज करे. इसके बाद कार्ड धारक का जन्मतिथि डाले. कन्फर्म करे. इसके बाद New पिन सेट कर ले।

Winzo में pan card लिंक कैसे करे?

पैन कार्ड हर एक योजना तथा फेंटेसी गेम में निर्धारित कर दिया गया हैं जिससे पता चला हैं कि यह एक भारतीय नागरिक है इसी के नाम से अकाउंट है उसी का नाम पर पैन कार्ड भी है इसके बाद ही पैन कार्ड अप्रूव करते हैं. इससे submit करने के लिए follow करे।

  • Winzo अकाउंट खोले।
  • नीचे refer टैब पर क्लिक करे।
  • Withdraw now पर क्लिक करे।
  • Amount भरे।
  • Pan card चयन करे।
  • कार्ड धारक का जन्मतिथि डाले।
  • Continue क्लिक करे।
  • Confirm details ऑप्शन पर क्लिक करे।
बिना pan कार्ड और आधार कार्ड का winzo कर सकते हैं?

हमने देखा है ऐसे काफी यूजर हैं जिसके पास आधार कार्ड है लेकिन पैन कार्ड नहीं है और ऐसे भी व्यक्ति हैं जिनके पास पैन कार्ड है लेकिन आधार कार्ड नहीं है. इसका कारण है कि आधार कार्ड खो गया है या फिर किसी वजह से चोरी हो चुका है.

इस स्थिति में भी वेरिफिकेशन करना चाहता है. तों में आपको बता दूँ इन दोनों में से कोई भी documents नहीं है. तो आप निश्चित रहिये. हालाकि ऐसे कई युवा लोग है जिसका उम्र 18 साल से कम है तो उस सभी वर्गों के लिए एक ही ऑप्शन है. 

यानि रमेश के पास आधार कार्ड है किंतु पैन कार्ड नहीं है तो रमेश क्या करेगा कि अपने पिताजी का आधार कार्ड तथा पैन कार्ड दोनों सबमिट करें। तभी सत्यापन होगा।

मान लीजिये, आपके पास पैन कार्ड है लेकिन आधार कार्ड नहीं है तो ऐसे मैं आपको अपनी फैमिली में किसी भी व्यक्ति का पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों देना है मगर दोनों documents मे सेम नाम रहनी चाहिए और उस व्यक्ति का पैन कार्ड तथा आधार कार्ड में जन्मतिथि भी सेम होनी चाहिए उम्र भी 18 साल से ऊपर होनी चाहिए अन्यथा रिजेक्ट हो सकते हैं।

निष्कर्ष :- आज हमने सीखा winzo game में आधार कार्ड और pan card कैसे verification करते हैं इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला, हालाकि हर एक न्यू को यह सभी जानकारी होनी ही चाहिए. तभी पैसा withdraw कर सकते हैं. यह पोस्ट आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको संपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here