Vivo मोबाइल Reset करने का सही तरीका 2024

0
94
Rate this post

Vivo mobile reset kaise kare -: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट पर जानेंगे कि Vivo मोबाइल का रिसेट कैसे करते हैं यदि आप भी विवो मोबाइल के किसी भी मॉडल का उपयोग करते हैं.

आप सोच रहे हैं कि phone को रिसेट कैसे करें या फिर यह जानना चाहते हैं कि विवो मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े तो आज का यह Article आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हो सकता है।

आप सभी को पता होगा कि मोबाइल के अंदर Photo, video, pdf, Documents, content number इत्यादि कितना ज्यादा इंर्पोटेंट होता है ऐसे में अगर आप मोबाइल को रिसेट करते हैं तो आप के जितने भी फोटो, वीडियो या डाक्यूमेंट्स होंगे वह सारा का सारा डिलीट हो जाएगा.

Vivo mobile reset kaise kare?

How to reset Vivo mobile

यदि आप भी मोबाइल के सारा डाटा बैकअप लेना चाहते हैं तो आज मैं आपको इसके भी बारे में विस्तार से बताइए क्योंकि आपने से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जिनको यह नहीं पता है कि रिसेट करने के बाद सारा डाटा वापस कैसे लाए।

यदि आप भी विवो मोबाइल रिसेट करना चाहते हैं या फिर पासवर्ड भूल गए हैं उसे रिसेट करना चाहते हैं तो आज मैं आपको विशेष तरीका से बताने वाला हूं आप मे से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।  

लेकिन आप में से काफी ऐसे Vivo फ्यूचर है जिनको अलग अलग तरह का प्रॉब्लम हो रहा है किसी का मोबाइल हैंग हो रहा है तो किसी का मोबाइल धीमी चल रहा है तो कोई पासवर्ड भूल गए हैं इसके साथ-साथ ऐसे भी बंदे हैं जो आपने विवो मोबाइल को बेचना चाहते हैं.

तो ऐसे में आप जब भी मोबाइल बेचे तो पहिले उस मोबाइल का Backup data जरूर कर ले। यदि आप भी Vivo phone factory reset करना चाहते हैं तो आज मैं आपको इसके बारे में भी जानकारी देने वाला है। 

ऐसे तो विवो कंपनी दावा करती है कि जितने भी न्यू मोबाइल है उसमें किसी भी तरह का दिक्कत नहीं देखने को मिलेगा यानी जितना भी नया मोबाइल अभी के डेट में लॉन्च हो रहा है उसमें रिसेट करने की जरूरत नहीं परेगा यदि आप न्यू मोबाइल लिए हैं तो आपको इस तरह का दिक्कत देखने को नहीं मिलेगा.

यदि आप चाहते हैं कि नहीं पुराना मोबाइल को रिसेट करना है तो इसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे देख सकते हैं यदि आप यह सोच रहे हैं कि नहीं इस मोबाइल को बेच कर एक नया मोबाइल खरीदना है तो जब भी आप मोबाइल बेच रहे हैं .

तो उस समय आप मोबाइल का बैकअप data ले, तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल में बैकअप data कैसे लेते हैं और इसके साथ साथ रिसेट कैसे करते हैं। 

वीवो फोन में डाटा बैकअप कैसे ले ( Vivo phone me backup data kaise le )

जब भी आप मोबाइल बेच रहे हैं या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को दे रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने मोबाइल में ऐसे सेटिंग करना है जिससे इंर्पोट फोटो वीडियो या फिर documents आपके मोबाइल में आ जाए।

जिसे आप खोना नहीं चाहते हैं, तो इसे मैं आपको अपने मोबाइल में बैकअप data लेना होगा। जब भी आप किसी दूसरे मोबाइल में ईमेल आईडी के थ्रू Login करेंगे तो वह सारा का सारा डाटा उस मोबाइल में अपडेट हो जाएगी यदि आप भी करना चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप देखे।

  • सबसे पहले Settings पर क्लिक करें। 
  • अब मोबाइल Main Menu ओपन करके Settings मेनू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद More Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Backup data ऑप्शन पर टैप करें
  • विवो मोबाइल रीसेट कैसे करें?

यदि आप भी मोबाइल रिसेट करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ ध्यान देने की बात है सबसे पहले तो आप को यह बात ध्यान देना है कि आपके मोबाइल में जितने भी फोटो वीडियो या फिर एप्लीकेशन होंगे वह सारा का सारा डिलीट हो जाएगा.

ऐसे में जब भी mobile Reset करे इससे पहले backup डाटा जरूर ले ले, और इसके साथ SD card तथा SIM card निकल ले, अब आप यह चेक करें कि आपके मोबाइल में कितना परसेंट चार्ज है यदि 30% कम है तो मोबाइल रिसेट ना करें इससे आपके मोबाइल के सॉफ्टवेयर पर कुछ प्रॉब्लम हो सकता है। 

Follow The Steps :-
 
Step 1 :- मोबाइल के Main Menu ओपन के Settings पर क्लिक करें।
 
Step 2 :- इसके बाद More Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
 
Step 3 :- उसके बाद Backup & Reset ऑप्शन पर click करें।
 
Step 4 :- फिर से Erase all data विकल्प पर क्लिक करें।
 
Step 5 :- इसके बाद Format Phone storage विकल्प पर क्लिक करें।
 
Step 6 :- उसके बाद clear Now पर क्लिक करें।
 
Step 7 :-अब आपको 5 सेकंड वेट कर लेना है उसके बाद ओके पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं आप Vivo के किसी भी मॉडल के मोबाइल में रिसेट कर पाएंगे इसके साथ-साथ अगर आप किसी और मोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि Vivo के किसी भी mode के मोबाइल में रिसेट नहीं हो रहा है या फिर Reset करने में प्रॉब्लम आ रहा है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि अगले post में उसके बारे में विस्तार से बता पाए।

vivo mobile ka passwords kaise tode

अगर आप भी vivo के किसी भी मोबाइल के पासवर्ड भूल गए हैं उसे तोड़ना चाहते हैं तो आज मैं आपको उसके बारे में विस्तार से बताएंगे आप में से काफी ऐसे बंदे है .

जिनको Password kaise todhe इनके बारे में नहीं मालूम है या फिर आप किसी दूसरे का मोबाइल लिए हैं उस phone में Password हटाना चाहते हैं तो ऐसे मैं आप stap by step देख लेना है। 

Follow The Steps :-

Step 1 :- फ़ोन को Switch off करे।

Step 2 :- अब एक साथ Volume up और Power key button दबाये रखे जब तक Vivo icon शो ना करे।

Step 3 :- इसके बाद wipe data/factory reset का ऑप्शन दिखेगा वॉल्यूम बटन के मदत से ऊपर नीचे कर सकते हैं तो आपको wipe data के ऑप्शन पर आना है

Step 4 :- इसके बाद Power button को 1 बार दबाना है।

Step 5 :- एक बार वॉल्यूम बटन के मदत से Yes — delete all user data आना है इसके बाद पावर बटन से कन्फर्म कर देना है।

Step 6 :- उसके बाद कुछ सेकेंड वेट कर लेना है जब तक Vivo phone reset process चलेगा और फिर आपके सामने एक Reboot system now का ऑप्शन दिखाए देगा. तो उस पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों अब आपका फ़ोन पूरी तरह से रिसेट हो जायेगा और फ़ोन का सारा डाटा क्लीन हो जायेगा जो भी मोबाइल में स्टोर डाटा रहेगा वो डिलीट हो जायेगा इसके बाद आपका मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाएगा जेसा आप न्यू मोबाइल खरीदे थे.

यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति को मोबाइल देना चाहते हैं तो आप जरूर reset कर के दे यदि आप खोए हुए मोबाइल पाये हैं और उसे रिसेट करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ऊपर दिए गए इस step को फॉलो करके मोबाइल का पिन तोड़ सकते हैं।

निष्कर्ष : –
 

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आपको vivo से संबंधित और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और इस post को अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने Vivo mobile reset kaise kare, के इस पेज पर विजिट किया है अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई बात है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here