पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें । जानिये नया तरीका 2024

0
78
Rate this post

Paytm postpaid account delete : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक ओर नये लेख में, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे। पोस्टपेड अकाउंट बंद या डिलीट कैसे करें। जी हां दोस्तों, आप में से लगभग यूजर पेटीएम उपयोग करते है और अपने पोस्टपेड खाता ओपन किए हैं.

लेकिन अभी चाहते हैं कि नहीं अब अकाउंट डिलीट करना है. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला हैं. इस लेख मैं हम आपको स्टेप बाय स्टेप साझा किये हैं कि postpaid डिलीट करने के फायदे और नुकसान क्या क्या है।Paytm postpaid account delete

देखिए आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट बंद करना चाहते हैं। तो इसके लिए कुछ आवश्यक बातें ध्यान में रखना है पहली कि आपके फोन में पेटीएम एप्स इंस्टाल होना चाहिए। दूसरी की पेटीएम postpaid खाता खुला होना चाहिए, तीसरी की पोस्टपेड लोन राशि या क्रेडिट  भुगतान होना चाहिए, तभी हम पोस्टपेड अकाउंट बंद कर सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं।

Paytm postpaid account delete कैसे करे?

हर एक पेटीएम यूजर इंटरनेट पर या फिर पेटीएम अकाउंट में डिलीट करने के बारे में खोजते है. मगर डायरेक्ट अकाउंट डिलीट करने का कोई भी विकल्प नहीं हैं. हालांकि आप भी पोस्टपेड अकाउंट बंद करना चाहते होंगे. तो खाता डिलीट करना काफी आसान है, हर एक यूजर कर सकता है बस उनके इस प्रक्रिया को follow करे।

  • सबसे पहले पेटीएम अप्प खोले।
  • Profile ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Help & support ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Paytm Postpaid  विकल्प पर क्लिक करे।
  • नीचे chat with us पर क्लिक करे।
  • आपको issue with Paytm Postpaid account status को चयन करना हैंI
  • इसके बाद रीजन बताना है. कोई भी रीजन select कर सकते हैं।
  • Yes बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट होने के लिए चला जायेगा। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि आज आप अकाउंट डिलीट करते हैं तो इस दिन से लेकर 35 दिन तक पोस्टपेड ऑप्शन या अकाउंट खोलना नहीं है। यदि इस बीच के अंदर खोल लेते हैं तो आपका अकाउंट दोबारा एक्टिव हो सकता है।

पेटीएम postpaid अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें?

Postpaid अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको पेटीएम के ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करना होगा, क्योंकि पेटीएम ऐप में सीधे खाता बंद करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। आप इसके लिए step को follow करे।

  • पेटीएम एप्लिकेशन खोलें।
  • अपने profile icon पर क्लिक करे।
  • सहायता और सपोर्ट विकल्प चयन करें।
  • नीचे सहायता चैट पर संपर्क करें।

आपकी अपनी प्रतिक्रिया सहायता टीम के साथ साझा करें और अकाउंट हटाने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Paytm Postpaid को डिलीट करने के फायदे?
  1. Paytm Postpaid के उपयोग से आपके ऋृण पर नियंत्रण कर सकते है। डिलीट करके आप अपने खर्चों को अच्छे से प्रबंधित कर सकते हैं।
  2. कर्ज की समस्या से मुक्ति: Paytm Postpaid का उपयोग करने से आपके पास एक कर्ज का बोझ होता है। उससे छुटकारा पा सकते हैं।
  3. व्यक्तिगत वित्तीय सुरक्षा: डिलीट करने से आपके पर्सनल सिबिल score की सुरक्षा में भी सुधार हो सकता है।
  4. बचत: Paytm Postpaid का उपयोग करने से उपयोगकर्ताओं को खरीददारी करते समय कैश की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन डिलीट करके आपको अपनी खर्चों के लिए सीधे अपने खाते से पैसे निकालने पड़ेंगे जिससे आप अधिक निर्णय ले सकते हैं।
FAQs पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें

क्या मैं अपना पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट डिलीट कर सकता हूं?

हाँ, आप Paytm पोस्टपेड खाते को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको Paytm ऐप में जाकर पोस्टपेड सेक्शन में जाना होगा, फिर help & support पर क्लिक करके खाते को बंद करें” या समर्थन विभाग से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Paytm Postpaid Deactivate customer care number?

आप में से कई पेटीएम यूजर है जो अपने पोस्टपेड अकाउंट को बंद करने के लिए कस्टमर आईडी खोज रहे हैं। तो आपको बता दूँ कि आप 0120-4456-456 पेटीएम कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते है आप इन्हें पेटीएम ऑफिशल साइट पर भी जा कर देख सकते हैं।

अंतिम बात :-

आज हमने सीखा पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें और इसकी प्रक्रिया क्या है इसके अलावा हम पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट डिलीट करने के कांटेक्ट नंबर भी प्राप्त किया, हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप अकाउंट डिलीट कर पाये होगें। तो आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि अपने अकाउंट डिलीट किया या नहीं और तथा स्टार्ट जरूर दे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here