Toloka app क्या हैं इससे पैसा कैसे कमाये 2023

0
85
Rate this post

Toloka app se paisa kaise kamaye : आज से कई साल पहले हमारे पास ना तो इंटरनेट थी ना ही इंटरनेट पर पैसा कमाने की कोई व्यवस्था थी मगर कुछ ही सालों में यह बिल्कुल संभव हो पाया है आज कई प्लेटफार्म आपने उपभोक्ताओं को पैसा दे रही है. और ऐसे कई व्यक्ति हैं.

जो किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कमा रही है. तो उन्हीं में से एक Toloka है जिसमें बिना invest के money कमा सकते हैं. इसे करने के लिए आपके पास किसी विशेष जानकारी की आवश्यकता नहीं है क्योकि Toloka मे कम पढ़े लिखे व्यक्ति भी कर सकता है वो भी घर बैठे स्वयं फोन से.

हालांकि आज वह हम आपके साथ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में शेयर किये हैं जिसकी मदद से आप पार्ट टाइम काम करके अच्छी खासी पैसा जनरेट कर सकते हैं आपने देखा होगा कि ऐसे कई स्टूडेंट है

जिनके पास पैकेट खर्चा के लिए कोई बैलेंस नहीं है और बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी कंपनी में जॉब करते हैं तू भी Toloka के माध्यम से छोटी मोटी इनकम प्राप्त कर सकते हैं हालांकि हर किसी व्यक्ति को सैलरी से पैसा खर्च करने पर सोचना पड़ता है.

Toloka app se paisa kaise kamaye

हमने देखा है कि भारत में कई ऐसे सैलरी विनती है जिसकी सैलरी अच्छी खासी नहीं होती है इस वजह से वो अपने मनपसंद खर्च नहीं कर पाते हैं. बल्कि बोनस के पैसा से बाहर खर्च करते हैं और काफी युवकों का शौक होता है.

हम दोस्तों के साथ पार्टी करें, शॉपिंग करें और मौज करें, तो उन सभी देशवासियों के लिए यह एक सही ऑप्शन है और इसमें कोई इन्वेस्ट करने की भी आवश्यकता नहीं है साथ में 1 week मे आपको $30 का बोनस दिया जाता है इस करेंसी को पाकिस्तान मुद्रा में देखा जाए तो ₹8,514 होता है। यदि कोई व्यक्ति इंडिया से करता है तो उसे ₹2400 रुपया 1 week बोनस मिलेगा।

टोलोका ऐप क्या है?

Toloka एक task कंप्लीट करवाने वाली ऑनलाइन अप्प है जिसमें हम online और offline task पूरा करके पैसा कमा सकते हैं. यह अप्प हर एक यूजर को रियल पैसा कमाने का आयोजन करता है आपको बता दूं कि इस अप्प मे हर एक week मे $30 मिलेगा.

सिर्फ 1 घंटा ओपन करना है इसमे बिना किसी निवेश के money प्राप्त कर सकते हैं हर एक टास्क डॉलर में दिया जाता है जिसे इंडिया में $1 पर 80 से ₹82 होते हैं और उसे निकालना भी बिल्कुल आसान है। इसकी खास बात यह है किसी विशेष ज्ञान की आवश्यकता नहीं है कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन के द्वारा कभी भी कहीं भी कार्य कर सकता है.

इसे भी पढ़ें  

Toloka एप्स डाउनलोड कहा से करे?

यदि आप Toloka से इच्छुक है. इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर कुछ समय के लिए अन्यथा सिर्फ बोनस प्राप्त करने के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके फोन में Toloka इंस्टॉल होना चाहिए. इसे इंस्टॉल करने के लिए हम गूगल या प्ले स्टोर का मदद ले सकते हैं हालांकि यह दोनों प्लेटफार्म पर बिल्कुल ही निशुल्क मे उपलब्ध है जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है।

Toloka app मे registration कैसे करे? 

आपको बताना चाहूंगा कि जब आप फोन में एप्लीकेशन सेव कर लेते हैं तब आपके मन में विचार आते हैं क्यों ना रजिस्ट्रेशन भी कर ले और वह कौन से तरीके हैं।

  • सबसे पहले Toloka को खोले।
  • Started बटन पर क्लिक करे।
  • Interesting ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Go पर क्लिक करे।
  • अब start पर क्लिक करे।
  • Email id या मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • Next पर क्लिक करे।
  • अपना नाम दर्ज करे।
  • Next बटन पर क्लिक करे।
  • Create a yandex id पर क्लिक करे।
  • Privacy Policy सिलेक्ट करे।
  • Accept पर क्लिक करे।
  • जन्मतिथि डाले।
  • Continue पर क्लिक करे।
  • अब अपना देश चयन करे।
  • जारी पर क्लिक करे।
  • मनपसन्द भाषा चयन करे।
  • Start erning money पर क्लिक करे।

अब आपको एग्जाम पास करना है इसके लिए ओके बटन पर क्लिक करते जानना है। इसके बाद आपके सामने बहुत सारे task आ जाएंगे कुछ task एक से 5 मिनट का होगा तो कुछ तक एक से 1 घंटे का रहेगा।

Toloka ऐप से पैसा कैसे कमाए?

इसमें जितने भी टास्क है उन सभी पर कुछ ना कुछ करना होता है तभी हमें पैसा मिलता है मगर इस एप्लीकेशन में आपको सवालों का जवाब देना है और डॉलर में पैसा मिलेगा. आप सोच सकते हैं कि एक सवाल का जवाब देने में ₹50 मिल रहा है तो 10 सवाल पर कितना मिलेगा. इसके अलावा photo upload करके erning कर सकते हैं. 

अब जानते हैं कि इसमे अधिक task कंप्लीट कैसे करे, तो हम आपको बता दूं कि Toloka में आपको कई तरह के कार्य मिलेंगे. इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया पर अथॉरिटी हैं यानि आपके पास यूट्यूब चैनल, Facebook मार्केटिंग, इंस्टाग्राम पेज author है तो आसानी से लिंग के माध्यम से 5% से 10% हर एक कस्टमर से इनकम जनरेट कर सकते हैं।

Toloka से पैसा कैसे निकाले?

वास्तव मे ऐसे कई व्यक्ति हैं जो डॉलर के बारे में नहीं जानते हैं कि आखिर डॉलर से पैसा कमाने पर बैंक अकाउंट में कैसे प्राप्त करें. तो मैं आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन आपको डॉलर में पैसा देती है.

लेकिन आपकी कंट्री के अनुसार उसे एक्सचेंज करने पेमेंट उपलब्ध करवाती हैं ताकि कस्टमर हर एक कंट्री में अपने हिसाब से मनी को मैनेज कर सके. यदि आपको इस एप्लीकेशन में 5 से $100 हो जाते हैं तब माह और सप्ताह के अंतराल मे प्राप्त कर सकते हैं. बस आपको कुछ सेटिंग करनी है और जब आपके द्वारा चयन किए गए अमाउंट हो जाते हैं.

तो वह डायरेक्ट आपके पेमेंट मेथड में भेज दिया जाता है लेकिन इसे पहले हमें payment Getwey लिंक करना होगा. मगर आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन तीन पेमेंट Getwey सपोर्ट करते हैं पहला paypal दूसरा papapr तीसरा पेनियर इनमें से किसी भी अकाउंट को लिख कर सकते हैं।

  • Toloka अप्प खोले।
  • 3 लाइन पर क्लिक करे।

 

  • My money ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसमे कोई भी payment method चयन करे।
  • अब नीचे amount select करे।
  • इसके बाद सप्ताह या माह चयन करे।

अब आपका Payment हर एक शेड्यूल्ड के अनुसार पेमेंट जाता रहेगा. हालांकि आपको बता दूं कि जब आप method सिलेक्ट करते हैं उसी के अंदर पेमेंट चयन करते हैं कि हमें कितना पेमेंट होने पर प्राप्त होना.

अंतिम बात :- आज हमने सीखा कि Toloka एप्स क्या है और रजिस्ट्रेशन कैसे करें तथा इससे पैसा कैसे कमाए. इसके अलावा withdraw कैसे करें. हालांकि यह पोस्ट आपकी लिए महत्वपूर्ण रहा होगा.

तो आपसे उम्मीद है कि इस लेख को उन सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. जो आपके लिए बहुत करीबी है और इसके आपका काफी फायदा होगा. इसे जल्द से जल्द से शेयर बटन पर क्लिक करके सेंड कर दें।

FAQs 

तोलोका से पैसे कैसे कमाए?

इसमें आपको कई प्रकार के टैक्स दिखाई देंगे बस उस टैक्स को पूरी तरह कंप्लीट करना है और हर एक टैक्स का अमाउंट अलग-अलग होते हैं उसे पूरा करने के बाद ही पैसा आपके Toloka अकाउंट में जोड़ दिए जाते हैं।

तोलोका से पैसा आने में कितना समय लगता है?

दोस्तों आपको बता दूँ Toloka में मुद्रा को डॉलर में दिया जाता है यह एक अमेरिका करेंसी है इस स्थिति में दुसरे देश के करेंसी एक्सचेंज होने में समय लगते हैं जिस आधार पर 12 घंटे या एक दिन लग सकते हैं अन्यथा 30 दिनों के भीतर भेज दिया जाता है. आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप पहले पहली बार प्राप्त कर रहे हैं तो इसमें 1 से 3 week लगा सकते हैं।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here